---Advertisement---

क्रिकेट

RR vs CSK: अनिकेत वर्मा ने ऑरेंज कैप में किया खेला, पर्पल कैप के लिए भिड़े नूर अहमद और मिचेल स्टार्क 

RR vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की टीम ने नीतीश राणा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में 182 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा चेन्नई की टीम नहीं कर सकी और 6 रनों से मुकाबला हार गई.

Orange and Purple CAP
Orange and Purple CAP

RR vs CSK: आईपीएल 2025 के 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला गया. जहां पर ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की टीम ने नीतीश राणा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में 182 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा चेन्नई की टीम नहीं कर सकी और 6 रनों से मुकाबला हार गई. इस मुकाबले के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. 

ऑरेंज कैप की रेस में हुई अनिकेत वर्मा की एंट्री  

रविवार को हुए डबल हेडर मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. रेस में नंबर 1 पर फिलहाल अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन नजर आ रहे हैं. उन्होंने 2 मैच में 72.50 की औसत से 145 रन बनाए हैं. रेस में नंबर 2 पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं. सुदर्शन ने 2 मैच में 68.50 की औसत से 137 रन बनाए हैं. 

नंबर 3 पर ट्रेविस हेड अभी भी बने हुए हैं. उन्होंने 3 मैच में 45.33 की औसत से 136 रन बनाए हैं. नंबर 4 पर इस रेस में मिचेल मार्श मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्श ने 2 मैच में 62 की औसत से 124 रन जोड़े हैं. दिल्ली के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा अब ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 5 पर पहुंच गए हैं. अनिकेत ने अब तक 3 मैच में 39 की औसत और 205.26 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IPL 2025: काव्या मारन को बार-बार रुलाता है ये खिलाड़ी, पहले भी तोड़ चुका है हैदराबाद टीम का सपना!

पर्पल कैप की रेस में स्टार्क से आगे निकले नूर अहमद 

दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क अब पर्पल कैप की रेस में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. स्टार्क ने 2 मैच में 9.62 की औसत से कुल 8 विकेट हासिल किए हैं. पर्पल कैप की रेस में अभी भी नंबर 1 पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने 3 मैच में 9.11 की औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं. 

 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद नंबर 3 पर मौजूद हैं. खलील ने 3 मुकाबलों में 15.83 की औसत से 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. रेस में नंबर 4 पर लखनऊ के शार्दुल ठाकुर हैं. ठाकुर ने भी 2 मैच में 8.83 की औसत से 6 विकेट झटका है. पर्पल कैप की रेस में नंबर 5 पर कुलदीप यादव पहुंच गए हैं. कुलदीप ने 2 मैच में 8.40 की औसत से 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.

ये भी पढ़ें: RR vs CSK: धुंआधार बल्लेबाजी करके नीतीश राणा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जाने खास सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari

Updated By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pakistan
क्रिकेट

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी की गुगली से जय शाह 'क्लीन बोल्ड', BCCI की वर्ल्ड कप मेज़बानी पर लटकी तलवार!

भारत में इसी साल सितंबर-अक्तूबर महीने में आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन होना है, जिसे लेकर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने खतरनाक 'गुगली' फेंक दी है. नकवी की ये रणनीतिक चाल ऐसी है जिसके सामने आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी क्लीन बोल्ड हो सकते हैं. वहीं बीसीसीआई की भी वर्ल्ड कप की मेजबानी पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

View All Shorts