RR vs CSK: आईपीएल 2025 के 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला गया. जहां पर ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की टीम ने नीतीश राणा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में 182 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा चेन्नई की टीम नहीं कर सकी और 6 रनों से मुकाबला हार गई. इस मुकाबले के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं.
Captain Riyan Parag replies with a fantastic catch 🤯#CSK lose Shivam Dube in the chase
Updates ▶️ https://t.co/V2QijpWpGO#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/fPG0OhNcyg---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
ऑरेंज कैप की रेस में हुई अनिकेत वर्मा की एंट्री
रविवार को हुए डबल हेडर मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. रेस में नंबर 1 पर फिलहाल अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन नजर आ रहे हैं. उन्होंने 2 मैच में 72.50 की औसत से 145 रन बनाए हैं. रेस में नंबर 2 पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं. सुदर्शन ने 2 मैच में 68.50 की औसत से 137 रन बनाए हैं.
नंबर 3 पर ट्रेविस हेड अभी भी बने हुए हैं. उन्होंने 3 मैच में 45.33 की औसत से 136 रन बनाए हैं. नंबर 4 पर इस रेस में मिचेल मार्श मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्श ने 2 मैच में 62 की औसत से 124 रन जोड़े हैं. दिल्ली के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा अब ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 5 पर पहुंच गए हैं. अनिकेत ने अब तक 3 मैच में 39 की औसत और 205.26 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: काव्या मारन को बार-बार रुलाता है ये खिलाड़ी, पहले भी तोड़ चुका है हैदराबाद टीम का सपना!
पर्पल कैप की रेस में स्टार्क से आगे निकले नूर अहमद
दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क अब पर्पल कैप की रेस में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. स्टार्क ने 2 मैच में 9.62 की औसत से कुल 8 विकेट हासिल किए हैं. पर्पल कैप की रेस में अभी भी नंबर 1 पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने 3 मैच में 9.11 की औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद नंबर 3 पर मौजूद हैं. खलील ने 3 मुकाबलों में 15.83 की औसत से 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. रेस में नंबर 4 पर लखनऊ के शार्दुल ठाकुर हैं. ठाकुर ने भी 2 मैच में 8.83 की औसत से 6 विकेट झटका है. पर्पल कैप की रेस में नंबर 5 पर कुलदीप यादव पहुंच गए हैं. कुलदीप ने 2 मैच में 8.40 की औसत से 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.

ये भी पढ़ें: RR vs CSK: धुंआधार बल्लेबाजी करके नीतीश राणा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जाने खास सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी
Updated By