RR vs CSK: चेन्नई की 6 रनों से हार के बाद बदला पॉइंट्स टेबल, इस नंबर पर नजर आ रही है धोनी की टीम
RR vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इस मुकाबले को जीत नहीं सकी और 6 रनों से मैच हार गई. हार के बाद भी पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम नंबर 7 पर ही नजर आ रही है. हालांकि राजस्थान की टीम का अंकतालिका में खाता खुल गया है.

RR vs CSK: सीजन 18 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती थी. जहां पर सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. रियान पराग की टीम ने 20 ओवरों में 182 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इस मुकाबले को जीत नहीं सकी और 6 रनों से मुकाबला हार गई. हार के बाद भी पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम नंबर 7 पर ही नजर आ रही है. हालांकि राजस्थान की टीम का अंकतालिका में खाता खुल गया है.
THE POINTS TABLE OF IPL 2025:
– RCB at the Top..!!!! 🔥 pic.twitter.com/HxWzK9tULl---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 30, 2025
राजस्थान रॉयल्स की टीम का खुला खाता
रियान पराग की टीम के लिए नीतीश राणा ने 36 गेंदो में 81 रनों की पारी खेली. राजस्थान के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाकर जीतने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ नंबर 7 पर नजर आ रही है. चेन्नई की टीम 3 मैच में से सिर्फ 1 ही मुकाबला जीती है. राजस्थान की टीम ने भी 3 मैचों में सिर्फ 1 ही जीता है. इस मुकाबले में जीत के बाद भी राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर नजर आ रही है. अंक तालिका में अब मुंबई इंडियंस की टीम 10वें नंबर पर नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई के ‘थाला’ धोनी को मिला खास सम्मान, BCCI सचिव ने दिया अवॉर्ड
टॉप में नहीं बदला पॉइंट्स टेबल का खेल
पॉइंट्स टेबल में फिलहाल नंबर 1 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नजर आ रही हैं. जिन्होंने अपने दोनों मुकाबले जीतकर 4 अंक कमा लिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की जीत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद अंकतालिका में नंबर 2 पर पहुंच गई है. दिल्ली ने भी दोनों मैच जीतकर 4 पॉइंट्स कर लिए हैं. लखनऊ की टीम 2 अंक के साथ नंबर 3 पर तो वहीं गुजरात की टीम नंबर 4 पर नजर आ रही है. पंजाब किंग्स की टीम नंबर 5 पर तो वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम नंबर 6 पर फिलहाल नजर आ रही है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब नंबर 8 पर नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: RR vs CSK: अनिकेत वर्मा ने ऑरेंज कैप में किया खेला, पर्पल कैप के लिए भिड़े नूर अहमद और मिचेल स्टार्क
Updated By