RR vs CSK: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला खेला गया. जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थी. मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर रियान पराग की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. सीएसके की टीम इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और मुकाबला 6 रनों से हार गई. इस मुकाबले के 5 बेहद खास पल इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
1.नीतीश राणा का बेबी सेलिब्रेशन

बरसापारा में होस्ट राजस्थान रॉयल्स के लिए नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी की और 36 गेंदो में 81 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद राणा ने बेबी सेलिब्रेशन किया. दरअसल जल्द ही राणा जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण ही ये पल बेहद इमोशनल भी था.
2. महेंद्र सिंह धोनी का एक और स्टंपिंग

आईपीएल 2025 में भले ही धोनी की बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठ रहा हो, लेकिन एक बात के लिए उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. वो बात है उनकी शानदार स्टंपिंग… लगातार तीसरे मुकाबले में धोनी ने अपने स्टंपिंग से सबका दिल जीत लिया. इस बार नीतीश राणा धोनी का शिकार बने.
3. वानिंदु हसरंगा का पुष्पा सेलिब्रेशन

नीतीश राणा के अलावा इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक और हीरो मिला. बल्ले के साथ राणा तो वहीं गेंद के साथ हसरंगा ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले हसरंगा का पुष्पा सेलिब्रेशन इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
4. धोनी एक बार फिर हुए फेल

पिछले मुकाबले में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में 7वें नंबर पर खेलने आए. जिसके बाद भी वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. 1 छक्के और एक ही चौके की मदद से धोनी सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: अनिकेत वर्मा ने ऑरेंज कैप में किया खेला, पर्पल कैप के लिए भिड़े नूर अहमद और मिचेल स्टार्क
5. राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की बातचीत

मुकाबला खत्म होने के बाद सबसे खास पल देखने को मिला. जब भारत के 2 पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ मैदान पर लंबी बातचीत करते हुए नजर आए. इस पल ने भी फैंस का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई की 6 रनों से हार के बाद बदला पॉइंट्स टेबल, इस नंबर पर नजर आ रही है धोनी की टीम