IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन उसके बाद भी अपनी टीम को जीत दिलाए बिना ही पवेलियन लौट गए. चेन्नई सुपर किंग्स को मुश्किल में छोड़कर जब महेंद्र सिंह धोनी पवेलियन लौट गए तो गुस्से में एक महिला फैन झल्ला उठी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
A fan reaction when Dhoni got out 🥲#CSKvsRR #IPL2025 #Dhoni pic.twitter.com/EBbY0fCwcW
---Advertisement---— prakash pathak (@pathakyr1) March 31, 2025
धोनी के आउट होने पर गुस्से में आई फैन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब मुश्किल में थी. उस समय पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उस समय धोनी से ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और धोनी सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. धोनी की इस पारी में सिर्फ 1 चौका और एक छक्का शामिल था.
6 गेंद पर 19 रनों की जरुरत थी, उस समय धोनी संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए. धोनी के आउट होने के बाद एक महिला फैन गुस्से में नजर आई. ये फैन वीडियो में अपना गुस्सा कंट्रोल करती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर फिलहाल ये क्यूट फैन छाई हुई है.
A female fan reaction when dhoni got out 😂 pic.twitter.com/WB5oF3aLVa
— Rohit Singh (@RohitSi70785609) March 31, 2025
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: गुवाहाटी के मुकाबले में घटे 5 खास मोमेंट, धोनी-द्रविड़ की दोस्ती सोशल मीडिया पर छाई
लगातार दूसरा मुकाबला हारी चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी लगातार दूसरे मैच में अंत के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी सीएसके को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए थे. जिसके कारण भी धोनी को जमकर ट्रोल किया गया था. सीजन 18 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें चेन्नई को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है. फ्रेंचाइजी को 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या महेंद्र सिंह धोनी के कारण हारी चेन्नई सुपर किंग्स? मैनेजमेंट ने फिर लिया गलत फैसला!