RR vs CSK: सीजन 18 का 11 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. जहां पर पर ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन नीतीश राणा ने धुंआधार बल्लेबाजी करके बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. आक्रामक अंदाज में पचासा जड़ने के बाद राणा का इमोशनल सेलिब्रेशन तेजी से वायरल हो रहा है. उसके पीछे का कारण भी अब साफ हो गया है.
THE CELEBRATIONS OF NITISH RANA AFTER COMPLETED HIS FIFTY. ⭐️ pic.twitter.com/zYWBigL21z
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 30, 2025
राजस्थान को राणा ने बचाया
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. जिसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश राणा ने बल्ले से तहलका मचा दिया. खासकर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ तो राणा का बल्ला आग उगल रहा था. राणा ने अपनी इस पारी में सिर्फ 36 गेंदो में ही 81 रन बना डाले.
राणा ने इस दौरान 225 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 चौके और 5 छक्के मारे. अर्धशतक पूरा करने के बाद राणा ने खास सेलिब्रेशन करते हुए बल्ले को गोदी में लेकर झूला झुलाया. राणा की इस पारी के कारण ही राजस्थान की टीम मुकाबले में आगे निकल सकी. नीतीश राजस्थान के लिए पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. राणा ने पावरप्ले में 58 रन बनाए हैं. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 62 रन बनाए थे.
Highest Score in Powerplay for RR
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 30, 2025
62 – Yashasvi Jaiswal v KKR (2023)
58 – 𝗡𝗶𝘁𝗶𝘀𝗵 𝗥𝗮𝗻𝗮 v CSK (2025)*
54 – Jos Buttler v GT (2022)
54 – Jos Buttler v SRH (2023)
50 – Yashasvi Jaiswal v CSK (2021)
50 – Michael Lumb v PBKS (2010)
50 – Ben Stokes v PBKS (2020)#RRvsCSK
ये भी पढ़ें: IPL 2025: काव्या मारन को बार-बार रुलाता है ये खिलाड़ी, पहले भी तोड़ चुका है हैदराबाद टीम का सपना!
नीतीश राणा का खास सेलिब्रेशन
स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा के इमोशनल सेलिब्रेशन के पीछे एक खास वजह है. दरअसल राणा और उनकी पत्नी साची मारवाह ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस को बताया था की वो जुड़वा बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. जल्द ही पिता बनने वाले राणा ने अपने सेलिब्रेशन को इसी कारण किया है. आईपीएल 2025 में इस मुकाबले से पहले नीतीश राणा का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. जिसके कारण ही उनकी जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. इस अर्धशतक से उन्होंने अपने आलोचको को भी जवाब दे दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं जीशान अंसारी? जिसने केएल राहुल-फाफ डु प्लेसिस को दिन में ही दिखा दिए तारे!