IPL 2025 RR vs CSK Playing XI: आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच यह मैच रविवार, 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 से शुरू होगा. दोनों ही टीमें पिछली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटना चाहेंगी.
MI के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद सीएसके को पिछले मुकाबले में आरसीबी ने 17 सालों में पहली बार चेपॉक में मात दी, जबकि राजस्थान की टीम इस सीजन में अब तक जीत हासिल नहीं कर सकी है. उसे दोनों मैचों में करारी हार झेलनी पड़ी. ऐसे में CSK के खिलाफ मैच में राजस्थान की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं, चेन्नई के एक स्टार खिलाड़ी पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. तो आइए जानते हैं इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11.
राजस्थान रॉयल्स में होंगे बड़े बदलाव?
राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक जीत का खाता नहीं खोला है और अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है. रियान पराग की कप्तानी में इस सीजन में अब तक राजस्थान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. खासकर गेंदबाजी में टीम का हाल बुरा है. कभी दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले जोफ्रा आर्चर इस बार लय में नहीं दिख रहे. SRH के खिलाफ उन्होंने 76 रन लुटाए और केकेआर के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में टीम उन्हें बेंच कर सकती है और उनकी जगह कुमार कार्तिकेय या दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका को मौका मिल सकता है.
CSK में किसकी होगी छुट्टी?
चेन्नई सुपर किंग्स ने MI पर शानदार जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे RCB के हाथों 50 रनों से हार सामना करना पड़ा. अब चेन्नई की टीम RR के खिलाफ मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. इस मैच से पहले CSK के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वो न तो बल्ले से कमाल कर पा रहे हैं और न ही फील्डिंग में कोई खास योगदान दे रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने RCB के खिलाफ एक आसान कैच भी टपका दिया था. ऐसे में इस मुकाबले में दीपक हुड्डा का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह विजय शंकर को मौका मिल सकता है.
गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट
बरसापारा की पिच आमतौर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, यहां की पिच धीमी रहती है और स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. इस मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 2 मैच में जीत हासिल की. वहीं 1 मुकाबला बेनतीजा रहा.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें CSK ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि RR ने 13 मैच जीते हैं. हालांकि, 2020 से लेकर अब तक राजस्थान ने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
RR vs CSK: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
राजस्थान रॉयल्स: रियन पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, महेश तिक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
ये भी पढ़ें- भिड़ने से पहले ही इंग्लैंड ने डाले टीम इंडिया के सामने हथियार, जो रूट ने कर दी भारत-इंग्लैंड सीरीज़ की भविष्यवाणी!