RR vs GT: IPL 2025 का 47वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने नजर आएगी. इन दोनों टीमों के बीच सीजन 18 में एक मुकाबला हो चुका है. जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 58 रनों से जीत दर्ज की थी. अब राजस्थान रॉयल्स की टीम उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला साबित होगा.
Our favourite movie genre: R̶e̶v̶e̶n̶g̶e̶ ̶C̶o̶m̶e̶d̶y̶ Comedy Revenge 🤣🤣 pic.twitter.com/kqLDeOCPFB
---Advertisement---— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 27, 2025
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत जरुरी
आईपीएल 2025 में अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अगर गुजरात टाइटंस की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. हालांकि इस मुकाबले में भी राजस्थान की टीम नियमित कप्तान संजू सैमसन को मिस कर सकती है. ऐसे में उनके लिए जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल होगा. अब बात करें गुजरात टाइटंस की ये टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है. ऐसे में वो अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं करेंगे और सेम टीम के साथ खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को हुआ 76 करोड़ का नुकसान! इन खिलाड़ियों की वजह से आई ये नौबत
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – फजलहक फारूकी
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – शेरफेन रदरफोर्ड
ये भी पढ़ें: MI vs LSG: हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मुकाबला