गुजरात टाइटंस के 209 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16वें ओवर में 212 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस जीत के असली हीरो वैभव सूर्यवंशी बने जिन्होंने 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.
IPL 2025, RR vs GT Highlights: सीजन 18 का 47वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां पर होस्ट राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवरों में 209 रन बनाए थे. जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन तो वहीं जोस बटलर ने नाबाद 50 रनों का योगदान दिया था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16वें ओवर में ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदो में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. 37 गेंदो में 101 रन बनाकर सूर्यवंशी आउट हुए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी नाबाद 70 रनों की पारी खेली. अंत में कप्तान रियान पराग ने भी नाबाद 32 रन बनाए. इस शानदार जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछली हार का गुजरात टाइटंस से बदला भी पूरा कर लिया है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुछ समय के अंतराल में 2 विकेट गंवा दिया है. वैभव सूर्यवंशी 101 रन बनाकर तो वहीं नीतीश राणा 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
14 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदो में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 8वें ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वैभव सूर्यवंशी 64 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वो सबसे कम उम्र में आईपीएल अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यवंशी ने सिर्फ 17 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से पचासा बना दिया.
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरु हो गई है. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर नजर आ रहे हैं.
गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा कर 209 रन बनाए है. कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन तो वहीं जोस बटलर ने नाबाद 50 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स को जीत दर्ज करने के लिए 210 रन बनाने हैं.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया है. राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने.
गुजरात टाइटंस की टीम ने वाशिगंटन सुंदर के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. सुंदर 13 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने हैं.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 84 रन बनाकर थीक्षाना का शिकार बने हैं. गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे वो शतक के बेहद करीब नजर आ रहे थे.
गुजरात टाइटंस की टीम विकेट गंवाने के बाद भी रुक नहीं रही है. कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर अब तेजी से रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
गुजरात टाइटंस की टीम ने साई सुदर्शन के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया है. सुदर्शन 39 रन बनाकर महीश थीक्षाना का शिकार बने.
गुजरात टाइटंस की टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 52 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करके पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बनाए. दोनों ही बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस टीम की पारी शुरु हो गई है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर उतरे हैं.
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जानत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही कप्तानो ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है.