IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में फ्रेंचाइजी की ये तीसरी हार रही. राजस्थान की टीम इस मैच को हर लिहाज से भूलना चाहेगी. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. गुजरात से मिली इस करारी हार के अलावा कप्तान संजू सैमसन सहित पूरी टीम पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए जुर्माना ठोक दिया है. आइए आपको बताते हैं कि बोर्ड की तरफ से ये एक्शन क्यों लिया गया है.
स्लो ओवर रेट का लगा जुर्माना
गुजरात के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान संजू सैमसन सहित पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में ऐसा दूसरी बार है जब टीम के ऊपर स्लो ओवर रेट के चलते एक्शन लिया गया है. इससे पहले रियान पराग की कप्तानी में ऐसा हुआ था. कप्तान संजू पर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है तो वहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों को 6 लाख रुपये या मैच फीस से 25 फीसदी जुर्माना देना होगा.
Sanju Samson fined 24 lakhs for second over-rate offense🚨🚨 1st was under #RiyanParag #SanjuSamson #Samson #GTvRR #RRvsGT pic.twitter.com/SdgubilJRf
— Cric Files (@TheCricfiles) April 9, 2025
RR पर गुजरात का दबदबा कायम
गुजरात की टीम ने राजस्थान को हरा आईपीएल में अपना दम दिखा दिया है. टीम इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब तक खेले 5 मैचों में 4 जीत के साथ फ्रेंचाइजी के 8 अंक हैं. इसके अलावा राजस्थान के खिलाफ गुजरात की ये छठी जीत रही. अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं जिसमें से गुजरात ने 6 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं केवल एक मैच राजस्थान जीत पाया है.
GUJARAT TITANS HAVE 6-1 HEAD TO HEAD RECORD VS RR. 🤯pic.twitter.com/Z2nFLD2Z3Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 9, 2025
गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में साईं सुदर्शन छाए तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इनके अलावा राशिद खान और साई किशोर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में टीम की तरफ से जिसने भी गेंदबाजी की उसे विकेट मिला.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: राशिद खान के नो लुक शॉट पर यशस्वी जायसवाल ने लूटी महफिल, ‘सुपरमैन’ बन लपका कैच