Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 में भले ही राजस्थान रॉयल्स टीम बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल किया है. इस सीजन के 47वें मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स अपने 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो जायसवाल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनस पर सबकी नजर रहने वाली है. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा.
आईपीएल 2025 में बुरे फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की कोशिश होगा कि मैच को जीतकर वो अपनी हार का सिलसिला तोड़े. क्योंकि ये टीम टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है और पाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. इस सीजन के 9 में से उसे सिर्फ 2 जीत नसीब हो सकी हैं. टीम को आखिरी जीत 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी.
यशस्वी जायसवाल के निशाने पर होगा ये रिकॉर्ड
28 अप्रैल को होने वाले इस मैच में राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीदें होंगी. वह इस सीजन राजस्थान के टॉप रन स्कोरर हैं. गुजरात के खिलाफ वह बड़ी पारी खेलकर एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. जायसवाल आईपीएल में 2000 रन बनाने के करीब हैं. उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए केवल 37 रनों की जरूरत है.
Yashasvi Jaiswal last 6 innings:
Runs-322 (207) Avg-53.67 SR-155
Clear contender to open in Asia Cup 2025 pic.twitter.com/qCLaMSTKib---Advertisement---— MrXStormX (@MRxSTORMx_) April 27, 2025
राजस्थान रॉयल्स के लिए 2 हजार रन बनाने वाले बैटर
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अब तक केवल चार बल्लेबाज 2000 या उससे ज्यादा रन बना सके हैं. जायसवाल इस सूची में पांचवें खिलाड़ी बन सकते हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने इस टीम के लिए 3966 रन किए हैं. दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं, जिन्होंने 3055 रन किए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष रन स्कोरर
- संजू सैमसन – 3966
- जोस बटलर – 3055
- अजिंक्य रहाणे – 2810
- शेन वॉटसन – 2372
- यशस्वी जायसवाल – 1963
कैसा रहा यशस्वी जायसवाल का करियर?
बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 2020 में आईपीएल में डेब्यू किया था. तभी से वो इस टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. डेब्यू सीजन में उन्होंने 3 मैचों में केवल 40 रन बनाए, लेकिन अगले दो सीजन में लगभग 250 रन बनाने में सफल रहे. आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने रनों की बारिश की और 625 रन कूट डाले. यह उनके करियर का सबसे बढ़िया सीजन रहा था. फिर साल 2024 में उन्होंने 425 रन बनाए थे. इस सीजन वो 350 से अधिक रन बना चुके हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि जायसवाल इस टीम का अहम प्लेयर हैं.
ये भी पढ़ें: DC से जीतकर भी ‘बदनाम’ हो गए विराट कोहली
IPL 2025, महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है RCB, ये काम करते ही रच देगी इतिहास