IPL 2025: कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के 5 हीरो, जिसकी वजह से चैंपियन टीम का खुला खाता
IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग मैच में मिली हार से अब चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आगे बढ़ चुकी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करके केकेआर की टीम ने अपने पॉइंट्स का खाता खोल लिया है.

IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग मैच में मिली हार से अब चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आगे बढ़ चुकी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करके केकेआर की टीम ने अपने पॉइंट्स का खाता खोल लिया है. इस मैच में वैसे तो क्विंटन डी कॉक की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स के 4 अन्य खिलाड़ियों ने भी उनका साथ दिया. जिसके कारण ही पिछले सीजन की चैंपियन ने शानदार जीत दर्ज की है.
Got our 𝗪 in Gu𝗪ahati 💜
pic.twitter.com/xgTwvWiMim---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2025
1. क्विंटन डी कॉक
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. एक छोर संभाल कर बैटिंग कर रहे डी कॉक ने 61 गेंदो में 97 रनों की बेहद अहम पारी खेली. क्विंटन ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.02 का रहा. डी कॉक की इस पारी के कारण ही मुश्किल पिच पर कोलकाता की टीम ने जीत दर्ज किया.
Anything he touches turns to gold✨ pic.twitter.com/FHDIK7Sz3b
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2025
2. वरुण चक्रवर्ती
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए प्रमुख स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस दौरान चक्रवर्ती की इकॉनमी रेट 4.20 का रहा. चक्रवर्ती के कारण ही राजस्थान के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया.
3. मोईन अली
अनुभवी खिलाड़ी सुनील नरेन के फिट नहीं होने के कारण मोईन अली को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिला. जिसको भुनाते हुए मोईन ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया. मोईन अली ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. अली हालांकि बल्ले के साथ बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ पाए.
Steadied the ship. Accelerated the chase. This duo 👏 pic.twitter.com/JslC55DT00
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2025
4. अंगकृष रघुवंशी
युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को कप्तान अंजिक्य रहाणे ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर भेजा. स्पिन की मददगार पिच पर रघुवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदो में नाबाद 22 रन बनाए. रघुवंशी ने जब एक छोर को संभाला तो डी कॉक ने बड़ा शॉट खेलना शुरू किया.
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: युवा गेंदबाज ने संजू सैमसन को किया बोल्ड, जोश में खो बैठे होश
5. वैभव अरोड़ा
उभरते हुए तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने भी इस मुकाबले में अपनी गहरी छाप छोड़ी. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को पवेलियन भेजकर वैभव अरोड़ा ने ही विकेट लेने की शुरुआत की थी. इस मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 2 विकेट झटका.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्विंटन डी कॉक ने बल्ले से मचाया धमाल, महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की कर दी बराबरी