IPL 2025, RR vs KKR: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. इस मैच में विस्फोटक ऑलराउंडर सुनील नरेन नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह मोइन अली की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.
पिछले सीजन अली चेन्नई टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें नीलामी में केकेआर ने खरीदा था और अब इस खिलाड़ी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू किया. वहीं राजस्थान ने फजलहक फारुकी की जगह वानिंदु हसरंगा को मौका दिया है.
आखिर सुनील नरेन को क्या हुआ है?
बताया गया है कि सुनील नरेन बीमार हैं. आज के मैच में वो इसलिए नहीं खेल रहे. उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर मोइन अली को मौका दिया गया है, जो गेंद और बल्ले दोनों तबाही मचाएंगे और नरेन की कमी पूरी करेंगे. पहले मैच में नरेन ने बल्ले से 26 गेंदों पर 44 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी कमी जरूर खलने वाली है.
🔰Sunil Narine missed a game last time in IPL was in 2021 against RCB. Since then,he has played 58 matches on a trot. pic.twitter.com/0hLwrCwq9O
---Advertisement---— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) March 26, 2025
पहला मैच हार चुकी हैं दोनों टीमें
इस सीजन दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है. दोनों पहला मैच हारकर आई हैं, इसलिए आज जीत दर्ज करना चाहेंगी. केकेआर को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जबकि राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आज देखना होगा कौन सी टीम बाजी मारती है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
1, राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और वानिंदु हसरंगा।
इम्पैक्ट सब्सिट्यूट- आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और क्वेन मफाका, क्रुणाल सिंह राठौर, शुभम दुबे.
2, कोलकाता नाइट राइडर्स– अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट सब्सिट्यूट– अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया, एनरिक नॉर्त्या, मनीश पांडे
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिली गुड न्यूज, SRH के खिलाफ मैच से पहले लौटा मैच विनर खिलाड़ी