---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, RR vs KKR: आखिर क्यों नहीं खेल रहे सुनील नरेन, कप्तान रहाणे ने बताई ये वजह

IPL 2025, RR vs KKR: आईपीएल 2026 के छठे मैच में सुनील नरेन नहीं खेल रहे हैं. केकेआर के लिए यह टेंशन वाली बात है. हालांकि उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर मोईन अली को लाया गया है.

Sunil Narine
Sunil Narine

IPL 2025, RR vs KKR: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. इस मैच में विस्फोटक ऑलराउंडर सुनील नरेन नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह मोइन अली की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.

पिछले सीजन अली चेन्नई टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें नीलामी में केकेआर ने खरीदा था और अब इस खिलाड़ी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू किया. वहीं राजस्थान ने फजलहक फारुकी की जगह वानिंदु हसरंगा को मौका दिया है.

---Advertisement---

आखिर सुनील नरेन को क्या हुआ है?

बताया गया है कि सुनील नरेन बीमार हैं. आज के मैच में वो इसलिए नहीं खेल रहे. उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर मोइन अली को मौका दिया गया है, जो गेंद और बल्ले दोनों तबाही मचाएंगे और नरेन की कमी पूरी करेंगे. पहले मैच में नरेन ने बल्ले से 26 गेंदों पर 44 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी कमी जरूर खलने वाली है.

पहला मैच हार चुकी हैं दोनों टीमें

इस सीजन दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है. दोनों पहला मैच हारकर आई हैं, इसलिए आज जीत दर्ज करना चाहेंगी. केकेआर को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जबकि राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आज देखना होगा कौन सी टीम बाजी मारती है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

1, राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और वानिंदु हसरंगा।

    इम्पैक्ट सब्सिट्यूट- आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और क्वेन मफाका, क्रुणाल सिंह राठौर, शुभम दुबे.

    2, कोलकाता नाइट राइडर्स– अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा.

      इम्पैक्ट सब्सिट्यूट– ​​​​​​​अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया, एनरिक नॉर्त्या, मनीश पांडे

      ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिली गुड न्यूज, SRH के खिलाफ मैच से पहले लौटा मैच विनर खिलाड़ी

      HISTORY

      Written By

      Bhoopendra


      Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

      Live News

      ---Advertisement---


      live

      IPL 2025, LSG vs CSK Live Score: चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

      Apr 14, 2025
      LSG vs CSK
      • 19:09 (IST) 14 Apr 2025

        लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11

      • 19:07 (IST) 14 Apr 2025

        चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

      • 19:02 (IST) 14 Apr 2025

        चेन्नई के नाम रहा टॉस

      N24 Shorts Logo

      SHORTS

      Rohit Sharma
      क्रिकेट

      फैन ने की रोहित शर्मा को MI का कप्तान बनाने की मांग, नीता अंबानी ने क्या दिया जवाब?

      IPL 2025: मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है. टीम हार्दिक की कप्तानी में एक और सीजन में पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इसी बीच रोहित के फैन ने नीता अंबानी से कर डाली कप्तानी की मांग. जानिए उन्होंने क्या दिया जवाब

      View All Shorts