IPL 2025 RR vs KKR: आईपीएल 2025 में सभी टीमों के एक-एक मुकाबले हो चुके हैं. मेगा ऑक्शन में हुई खिलाड़ियों की अदला बदली का असर टूर्नामेंट में देखने को मिल रहा है. पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों की शुरुआत इस बार हार के साथ हुई है. इस लिस्ट में राजस्थान और कोलकाता की टीम भी शामिल हैं. दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच हारे हैं और अब एक दूसरे से पहली जीत के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैदान की पिच किस तरह खेलेगी.
ONE OF THE UNDER-RATED BATTLES IN IPL 🏆
– It's 14 each for RR & KKR..!!!! pic.twitter.com/We5ljc1pLp---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2025
काली मिट्टी की पिच पर किसका होगा दबदबा
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच है. पिछले सीजन में इस मैदान की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के ही पक्ष में थी. इस बार पिच फ्लैट भी हो सकती है. अगर पिच में थोड़ी सी भी मदद देखने को मिलती है तो स्पिन गेंदबाज कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले साल हुए आईपीएल के एक मुकाबले में स्पिन गेंदबाज छाए थे.
RR vs KKR pic.twitter.com/s9sXfXmYBR
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 26, 2025
उसके बाद से ही इस मैदान पर कोई भी टी20 मुकाबला नहीं हुआ है. अभी तक यहां 3 आईपीएल के मैच हुए हैं जिसमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ने जीते हैं तो वहीं एक मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब मुकाबला बराबरी का रहा है. 30 मैचों में से दोनों टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं और 2 मैच बिना नतीजा रहे हैं. गुवाहाटी में जब पिछले सीजन में दोनों टीमें आमने सामने आई थी तो मुकाबला बारिश से धुल गया था. इसके अलावा कोलकाता में हुए मुकाबले में राजस्थान ने ईडन गार्डन्स में 224 रन चेज कर लिए थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
ये भी पढ़िए- IPL 2025 GT vs PBKS: स्टोइनिस के छक्के से महिला पुलिसकर्मी घायल, दर्द से कराह उठी, देखें वीडियो