IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बल्ले से तहलका मचा दिया. पहले बल्लेबाजी करके रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार 97 रन बनाकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. जिसके साथ ही उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी भी कर ली है.
What a way to bring up your first 5️⃣0️⃣ as a Knight! Keep going, Quinny 👊💥💥pic.twitter.com/VBkwtu8BOR
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2025
क्विंटन डी कॉक ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने जिम्मेदारी संभाली. डी कॉक ने 61 गेंदो में 97 रनों की बेहद अहम पारी खेली. इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. डी कॉक का इस पारी में स्ट्राइक रेट 159.02 का रहा. इस शानदार पारी के साथ ही क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल में 24 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 24 अर्धशतक बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. डी कॉक छोटे से आईपीएल करियर में ही दिग्गजों की लिस्ट में नजर आ रहे हैं.
SMOKED into the stands 😤💥pic.twitter.com/lM6G2A6ujE
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2025
आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर
27 – केएल राहुल
24 – क्विंटन डी कॉक
24 – महेंद्र सिंह धोनी
21 – दिनेश कार्तिक
वो विकेटकीपर बल्लेबाज जो 90+ रन बनाकर नाबाद रहे
94* – नमन ओझा बनाम सीएसके (2010)
93* – रिध्दीमान साहा बनाम एमआई (2017)
95* – केएल राहुल बनाम राजस्थान रॉयल्स (2018)
95* – जोस बटलर बनाम सीएसके (2018)
94* – जोस बटलर बनाम MI (2018)
97* – दिनेश कार्तिक बनाम राजस्थान रॉयल्स (2019)
98* – केएल राहुल बनाम सीएसके (2021)
97* – क्विंटन डी कॉक बनाम आरआर (2025)*
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: युवा गेंदबाज ने संजू सैमसन को किया बोल्ड, जोश में खो बैठे होश
कोलकाता की टीम ने खोला जीत का खाता
ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हारने वाली कोलकाता की टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सीजन 18 में जीत का खाता खोल लिया है. कोलकाता के लिए इस मुकाबले में अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुवाहाटी में रियान पराग का दिखा क्रेज, मैच के दौरान मैदान पर मिलने के लिए पहुंच गया फैन