---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास, केकेआर की इस लिस्ट में हुए टॉप पर काबिज

IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी खेल क्विंटन डी कॉक ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया है. केकेआर के लिए रन चेज में वे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पढ़िए पूरी खबर

Quinton de Kock
Quinton de Kock

IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान के खिलाफ मैच में केकेआर ने 8 विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाई. 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए डी कॉक अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उन्होंने 61 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ वो उन्होंने केकेआर के लिए बतौर बल्लेबाज एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में.

लिस्ट में सबसे आगे निकले क्विंटन डी कॉक

गुवाहाटी की धीमी पिच पर क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. इस पिच पर जहां राजस्थान के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे वहीं डी कॉक ने 97 रन बनाए. इसी के साथ वो केकेआर की तरफ से रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था. साल 2014 फाइनल मैच में पांडे ने 94 रनों की पारी खेली थी.

रन चेज केकेआर के लिए सबसे बड़ी पारी

रनबल्लेबाजविपक्षी टीमस्थानवर्ष
97*क्विंटन डी कॉकराजस्थान रॉयल्स (RR)गुवाहाटी2025
94मनीष पांडेपंजाब किंग्स (PBKS)बेंगलुरु2014 (फाइनल)
93*क्रिस लिनगुजरात लायंस (GL)राजकोट2017
92मनविंदर बिसलाचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)चेन्नई2013
90*गौतम गंभीरसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)हैदराबाद2016

सीजन में केकेआर की पहली जीत

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये पहली जीत है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब अगले मैच में टीम का मुकाबला मजबूत मुंबई इंडियंस से 31 मार्च को उन्हीं के घर में होगा. इस मैच में भी जीत हासिल करने के लिए टीम के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ये भी पढ़िए- IPL 2025 RR vs KKR: हार के बाद झलका कप्तान Riyan Parag का दर्द, बोले ‘…लेकिन ऐसा नहीं हो पाया’ 

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: लखनऊ की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, राजस्थान को हराकर टॉप-4 में की एंट्री

आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 रन से जीत हासिल की. इस मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल बदल गया है.

View All Shorts