IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान के खिलाफ मैच में केकेआर ने 8 विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाई. 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए डी कॉक अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उन्होंने 61 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ वो उन्होंने केकेआर के लिए बतौर बल्लेबाज एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में.
Opposition just can't compete when Quinton de Kock fires, he makes opposition looks so helpless.pic.twitter.com/06qsAVMgj4
---Advertisement---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 26, 2025
लिस्ट में सबसे आगे निकले क्विंटन डी कॉक
गुवाहाटी की धीमी पिच पर क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. इस पिच पर जहां राजस्थान के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे वहीं डी कॉक ने 97 रन बनाए. इसी के साथ वो केकेआर की तरफ से रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था. साल 2014 फाइनल मैच में पांडे ने 94 रनों की पारी खेली थी.
WELL PLAYED, QUINTON DE KOCK. 🔥
– 97* (61) with 8 fours and 6 sixes. A sensational knock by Quinton in his 2nd match for KKR. He played a tremendous innings in Guwahati. 👏 pic.twitter.com/JsMEru3yFJ---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2025
रन चेज केकेआर के लिए सबसे बड़ी पारी
रन | बल्लेबाज | विपक्षी टीम | स्थान | वर्ष |
---|---|---|---|---|
97* | क्विंटन डी कॉक | राजस्थान रॉयल्स (RR) | गुवाहाटी | 2025 |
94 | मनीष पांडे | पंजाब किंग्स (PBKS) | बेंगलुरु | 2014 (फाइनल) |
93* | क्रिस लिन | गुजरात लायंस (GL) | राजकोट | 2017 |
92 | मनविंदर बिसला | चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | चेन्नई | 2013 |
90* | गौतम गंभीर | सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) | हैदराबाद | 2016 |
QUINTON DE KOCK WON THE PLAYER OF THE MATCH AWARD.
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 26, 2025
– The Shows Topper Of KKR. ⭐️ pic.twitter.com/gpJr335CO9
सीजन में केकेआर की पहली जीत
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये पहली जीत है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब अगले मैच में टीम का मुकाबला मजबूत मुंबई इंडियंस से 31 मार्च को उन्हीं के घर में होगा. इस मैच में भी जीत हासिल करने के लिए टीम के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 RR vs KKR: हार के बाद झलका कप्तान Riyan Parag का दर्द, बोले ‘…लेकिन ऐसा नहीं हो पाया’