IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में भी हार झेलनी पड़ी है. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कोलकाता के लिए क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. डी कॉक की ये पारी कई मायनों में खास रही क्योंकि जिस पिच पर बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे वहां उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ भी उनसे काफी प्रभावित नजर आए और उनकी इस पारी के लिए मैदान में उनसे मुलाकात की. दोनों की मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
QUINTON DE KOCK – THE MAN FOR KKR. 🙇
– He scored a marvelous 97*(61) in 152 run chase. 🥶pic.twitter.com/YfA5V2IOlP---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 26, 2025
द्रविड़ ने दी डी कॉक को बधाई
क्विंटन डी कॉक की मैच जिताऊ पारी के बाद राहुल द्रविड़ उनसे मिलने मैदान पर पहुंचे और उनको बधाई दी. दोनों की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि द्रविड़ उनसे बात कर रहे हैं. लोग इसे देख डी कॉक की पारी की तारीफ तो कर ही रहे हैं साथ ही द्रविड़ की खेल भावना की भी सराह रहे हैं. राहुल द्रविड़ का मैदान पर पहुंचकर डी कॉक से मिलना इसलिए भी खास है क्योंकि वो इस समय इंजर्ड हैं और ठीक से चल नहीं पा रहे हैं.
VIDEO OF THE DAY. ❤️
– Rahul Dravid came and he appreciating Quinton De Kock's innings after the Match. 🙇pic.twitter.com/Qz1Od9FRHx---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 26, 2025
राहुल द्रविड़ के पैर में फ्रैक्चर
राहुल द्रविड़ इंजरी के बाद भी सक्रिय रूप से राजस्थान के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ लीग मैच के दौरान विजया क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए वो घायल हो गये थे. मैच शुरू होने से एक दिन पहले भी उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था जिसमें वो केकेआर के खिलाड़ियों से बरसापारा के स्टेडियम में मुलाकात कर रहे थे.
Everyone’s favourite 🩷 pic.twitter.com/VKPN9az6Xw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 25, 2025
राजस्थान के हेड कोच है द्रविड़
टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में टी20 विश्व कप का खिताब जिताने वाले राहुल द्रविड़ इस सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. इस सीजन में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. पहले दोनों मैचों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के प्रमुख कप्तान संजू सैमसन खेल तो रहे हैं लेकिन इंजरी के चलते कप्तानी नहीं कर रहे हैं जिसकी कमी टीम को खल रही है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास, केकेआर की इस लिस्ट में हुए टॉप पर काबिज