IPL 2025 RR vs KKR: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने इस सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है. एकतरफा मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंद दिया. टीम की तरफ से साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक जीत के हीरो रहे. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 61 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार के इस मैच में उतरी थीं. रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान की ये लगातार दूसरी हार है. बतौर कप्तान टीम संजू सैमसन को जरूर मिस कर रही होगी. केकेआर से मिली इस हार के बाद कप्तान पराग का दर्द झलक उठा और उन्होंने बताया कि टीम कहां चूक गई.
QUINTON DE KOCK WON THE PLAYER OF THE MATCH AWARD.
– The Shows Topper Of KKR. ⭐️ pic.twitter.com/gpJr335CO9---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 26, 2025
हार के बाद बोले कप्तान रियान पराग
रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. संजू सैमसन इंजरी के चलते टीम की कप्तानी नहीं कर रहे और पराग के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका था लेकिन वो अभी तक इसमें नाकाम ही नजर आए हैं. हार के बाद पराग ने कहा, ‘170 का स्कोर इस पिच पिच पर अच्छा हो सकता था, हम उसी को टारगेट कर रहे थे. मैनें विकेट को जानते हुए भी थोड़ी जल्दबाजी कर दी. हम 20 रन पीछे रह गए. क्विंटन डी कॉक को जल्दी आउट करना हमारा प्लान था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.’
DE KOCK MADNESS AT GUWAHATI..!!! 💜 pic.twitter.com/B3FdMUEEmg
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2025
बल्ले से भी फ्लॉप हुए पराग
कप्तानी के साथ साथ रियान पराग बल्ले से भी अभी तक इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 2 गेंदों में 4 रन बनाए थे. इसके बाद केकेआर के सामने भी वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. अगर राजस्थान को आगामी सीजन में वापसी करनी है तो रियान पराग का बल्ला चलना जरूरी है नहीं टीम जल्द ही बाकी टीमों से पिछड़ती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के 5 हीरो, जिसकी वजह से चैंपियन टीम का खुला खाता