IPL 2025: कोलकाता ने राजस्थान को रौंदते हुए सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की. इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवरों में 151 रन बनाए. इसके बाद कोलकाता ने क्विंटन डी कॉक की 97 रनों की नाबाद पारी के दम पर 17.3 ओवरों में 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों के बीच हुआ ये मुकाबला भले ही एकतरफा हुआ लेकिन मैच में कई मोमेंट्स ऐसे हुए जिन्होंने फैंस का ध्यान खींचा. आइए आपको भी दिखाते हैं तस्वीरों के जरिए मैच के कुछ अच्छे मोमेंट्स.
जायसवाल और सैमसन ने की मैच की शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल. जायसवाल ने 29 तो वहीं सैमसन ने केवल 13 रन बनाए.
मोइन अली ने बिछाया फिरकी का जाल

केकेआर के लिए मोइन अली अपना डेब्यू मैच केलने उतरे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 23 रन खर्च किए 2 विकेट झटके.
हेटमायर के बैटिंग पोजीशन पर सवाल

वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शेमरोन हेटमायर इस मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए. उनकी पावर हिटिंग एबिलिटी को देखते हुए टीम उनको ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजती तो ज्यादा बेहतर हो सकता था.
हसरंगा के सिर चढ़ा ‘पुष्पा’ का खुमार

श्रीलंकाई गेंदबाज हसरंगा ने विकेट लेने के बाद पुष्पा के सिगनेचर स्टाइल में सेलीब्रेषन किया. फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया और वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. हसरंगा इस मैच में केवल एक विकेट ही ले पाए.
रघुवंशी और डी कॉक ने जीत तक पहुंचाया

अंगकृष रघुवंशी और क्विंटन डी कॉक ने केकेआर को जीत तक पहुंचाया. डी कॉक ने 61 गेंदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं रघुवंशी ने भी 17 गेंदों में 22 रन बनाए.
क्विंटन डी कॉक ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

क्विंटन डी कॉक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. गुवाहाटी की धीमी पिच पर उनकी पारी मैच को एकतरफा कर दिया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 LSG vs SRH: आज बनेंगे 300? प्लेइंग 11 में एक से बढ़कर एक धुरंधर, जानें पिच रिपोर्ट