RR vs LSG: सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में जब राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी तो मुकाबला जोरदार देखने को मिलेगा. दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उन पर धमाकेदार वापसी करने का दबाव भी होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पिछला मुकाबला सुपर ओवर में हारी थी. वहीं लखनऊ की टीम घरेलू मैदान हार कर मैदान पर उतरेगी.
2005: Rivals
2025: Besties
Our favourite 20-year challenge 💙 pic.twitter.com/gtf5fDHLJd---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 18, 2025
स्टार गेंदबाज की लखनऊ टीम में हो सकती है वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब प्लेइंग 11 में मयंक यादव को शामिल कर सकती है. मयंक के टीम में आने से लखनऊ की गेंदबाजी और बेहतर हो जाएगी. लखनऊ की टीम में बल्लेबाजी पहले से ही बेहतर नजर आ रही है. अब तो कप्तान ऋषभ पंत भी फॉर्म में आ गए हैं. अब बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो इस टीम ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कप्तान संजू सैमसन फिलहाल बिना बदलाव किए ही मैदान पर उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RR vs LSG Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के साथ बनेगी ड्रीम टीम शानदार! कप्तान के लिए ये बल्लेबाज है सबका फेवरेट
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाना.
इंपैक्ट प्लेयर– शुभम दुबे
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, आवेश खान, दिग्वेश राठी
इंपैक्ट प्लेयर– रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें: GT vs DC: जीत के बाद भी बदल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11! कप्तान गिल करेंगे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा