IPL 2025: आईपीएल अब 18 सालों का हो गया है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स टीम के इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला करके युवा खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी प्लेइंग 11 में चुने जाने के बाद ही इतिहास रच चुके हैं. वो आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा कारनामा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
🚨 VAIBHAV SURYAVANSHI BECOMES THE YOUNGEST PLAYER TO MAKE IPL DEBUT – 14 YEARS 🚨 pic.twitter.com/OQ11fRMEnh
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
बिहार के समस्तीपुर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है. कप्तान रियान पराग ने टॉस के समय वैभव का नाम इंपैक्ट प्लेयर में बताया. कप्तान के मुताबिक सूर्यवंशी ने प्लेइंग 11 में संजू सैमसन की जगह ली है. संजू इंजरी के कारण इस मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. सूर्यवंशी ने सिर्फ 13 वर्ष की उम्र में अंडर-19 भारतीय टीम के लिए खेल लिया था. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सूर्यवंशी मात्र 14 साल 23 दिन की उम्र में ही आईपीएल डेब्यू कर लिया है.
ये भी पढ़ें: MI vs CSK: धोनी प्लेइंग 11 में कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव! मुंबई स्टार खिलाड़ियों पर करेगी भरोसा
घरेलू क्रिकेट में सूर्यवंशी नहीं छोड़ पाए हैं अपनी छाप
बिहार के लिए 13 वर्ष की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने तीनों फॉर्मेट में खेल लिया है. हालांकि घरेलू क्रिकेट के स्तर पर सूर्यवंशी अपनी गहरी छाप नहीं छोड़ सके हैं, लेकिन आईपीएल में वो अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित कर सकते हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करके सूर्यवंशी जल्द ही भारतीय टीम में एंट्री की दावेदारी पेश करना चाहेंगे. सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स की टीम लंबे समय तक निवेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Video: बल्ले के बाद फील्ड में भी दिखा करुण नायर का जादू, रॉकेट थ्रो से गिल का काम किया तमाम!