RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला बेहद खास बन गया है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. सूर्यवंशी ने अपनी छोटी सी पारी में ही फैंस और पूर्व खिलाड़ी सभी का दिल जीत लिया. शानदार पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी जब आउट हुए तो पवेलियन लौ टते समय बेहद भावुक नजर आए. सोशल मीडिया पर कुछ फैंस उनके रोने का भी दावा कर रहे हैं.
Vaibhav suryavanshi is crying when he is going back to dugout after getting out 😭 . Very emotional moment for him 🌟.#LSGvRR #RRvsLSG pic.twitter.com/WLYFhst8o0
---Advertisement---— Ashish (@Ashish_2__) April 19, 2025
आउट होने के बाद इमोशनल हुए वैभव सूर्यवंशी
मात्र 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू करके इतिहास रच दिया. वो सबसे छोटी उम्र में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मुकाबले में अपनी पारी की शुरुआत सूर्यवंशी ने छक्के के साथ की. आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर वैभव ने गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. इसी के साथ वो ऐसा करने वाले दसवें खिलाड़ी बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. एडन मार्क्रम की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंपिंग करके वैभव सूर्यवंशी को पवेलियन भेजा. आउट होने के बाद वैभव बेहद इमोशनल नजर आए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
डेब्यू मैच में हिट हुए सूर्यवंशी
अंडर-19 टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करके सभी की नजरों में आए वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रुपए खर्च करके मेगा ऑक्शन में खरीदा था. सूर्यवंशी को इस मुकाबले में संजू सैमसन की वजह से मौका मिला. कप्तान सैमसन पिछले मैच में इंजर्ड हो गए थे. जिसके कारण ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को प्लेइंग 11 में बदलाव करना पड़ा. सैमसन की वापसी के बाद रॉयल्स टीम मुश्किल में आने वाली है. किस खिलाड़ी को बाहर करके वो कप्तान सैमसन की प्लेइंग 11 में वापसी कराएंगे? ये बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ें: GT vs DC: हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच