RR vs MI: CSK के बाद राजस्थान के लिए भी प्लेऑफ का सफर खत्म, पॉइंट्स टेबल में मुंबई को हुआ बड़ा फायदा
RR vs MI: 218 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं कर सकी और 100 रनों से मुकाबला हार गई. इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं मुंबई की टीम अंकतालिका में तहलका मचा रही है.

RR vs MI: IPL 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जहां पर रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 217 रन बना दिए थे. बड़े लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं कर सकी और 100 रनों से मुकाबला हार गई. इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं मुंबई की टीम अंकतालिका में तहलका मचा रही है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
– MI the Table Toppers.
– CSK eliminated.
– RR eliminated. pic.twitter.com/3Kyoo9JOsl---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2025
राजस्थान रॉयल्स हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर
संजू सैमसन की इंजरी के कारण रियान पराग की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अब आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. राजस्थान की टीम सीजन 18 में अपना 8वां मुकाबला हार चुकी है. इस हार के बाद पराग की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 8 पर नजर आ रही है. वहीं इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ ही नंबर 1 पर पहुंच गई है. मुंबई की जीत के साथ ही आरसीबी और पंजाब किंग्स को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है. आरसीबी की टीम अब नंबर 2 पर तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम नंबर 3 पर नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: RR vs MI: शतकवीर वैभव सूर्यवंशी अगली ही पारी में हुए फेल, दीपक चाहर के आगे नहीं चली ‘दादागिरी’
टॉप 4 में बनी हुई है गुजरात टाइटंस
पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम नंबर 4 पर नजर आ रही है. जबकि नंबर 5 पर दिल्ली कैपिटल्स की बनी हुई है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर नजर आ रही है. नंबर 7 पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल बनी हुई है. वहीं नंबर 9 पर सनराइजर्स हैदराबाद तो आखिरी पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नजर आ रही है. प्लेऑफ की रेस से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ही अब तक बाहर हुई हैं. बाकी 8 टीमें टॉप 4 की जंग लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, स्टार प्लेयर हुआ टूर्नामेंट से बाहर