RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, स्टार प्लेयर हुआ टूर्नामेंट से बाहर
RR vs MI: सीजन 18 में कप्तान संजू सैमसन भी इंजरी के कारण अधिकतर मैच नहीं खेले हैं. अब फ्रेंचाइजी को एक और बड़ा झटका लगा है. संजू सैमसन के बाद एक और स्टार खिलाड़ी को इंजरी हो गई है. जिसके कारण ही वो खिलाड़ी भी अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए भी आईपीएल 2025 बहुत अच्छा नहीं गया है. टीम फिलहाल टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर नजर आ रही है. सीजन 18 में कप्तान संजू सैमसन भी इंजरी के कारण अधिकतर मैच नहीं खेले हैं. अब फ्रेंचाइजी को एक और बड़ा झटका लगा है. संजू सैमसन के बाद एक और स्टार खिलाड़ी को इंजरी हो गई है. जिसके कारण ही वो खिलाड़ी भी अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
Clapping for this warrior who fractured his finger but still put his body on the line to complete his spell for the team! 💗
Get well soon Sandy and comeback stronger 💪 pic.twitter.com/UA9aZTJOKr---Advertisement---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2025
राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के टॉस के समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने संदीप शर्मा की इंजरी के बारे में बताता हुए कहा, ‘संदीप भाई की अंगुली टूट गई है, इसलिए टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं.’ कप्तान पराग के बोलने के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थान की टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, ‘ताली बजाओ इस योद्धा के लिए, जिसने टूटी अंगुली के बावजूद टीम के लिए पूरा ओवर डाला. संदीप, जल्दी ठीक हो जाओ और पहले से भी ज्यादा ताकत के साथ लौटो.’ इस इंजरी के कारण ही वो अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL में PSL की ‘अड़ंगेबाजी’ से भड़के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान पर लगा दिए गंभीर आरोप!
टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे थे संदीप शर्मा
संदीप शर्मा ने अब तक आईपीएल 2025 में कुल 10 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किया था. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करीबी मुकाबला जिताने में संदीप ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी. डेथ ओवरों में इस गेंदबाज की कमी राजस्थान की टीम को बहुत ज्यादा खलने वाली है. हालांकि संदीप शर्मा की जगह राजस्थान टीम मैनेजमेंट ने अब आकाश मधवाल को मौका देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के कारण क्रिकेट जगत की बढ़ी मुश्किलें, परेशान हुए विराट-बाबर!