---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, RR vs MI Highlights: शर्मनाक हार के साथ राजस्थान टीम हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, मुंबई ने तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2025, RR vs MI Highlights: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया. जहां पर होस्ट राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए थे.

RR vs MI Match
RR vs MI Match

IPL 2025, RR vs MI Highlights: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया. जहां पर होस्ट राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए थे. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 53 रन तो वहीं रयान रिकेल्टन ने 61 रन जोड़े थे. अंत में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने 48-48 रनों की पारी खेली थी.

राजस्थान रॉयल्स की टीम 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 117 रनों पर ही सिमट गई. मुंबई इंडियंस को 100 रनों से बड़ी जीत मिली. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. इस मुकाबले में हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 2012 के बाद पहली बार जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को हराया है.

---Advertisement---

23:11 (IST) 1 May 2025
मुंबई ने लगाया जीत का छक्का

मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान को उनके घर में घुसकर 100 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स टीम का प्लेऑफ की रेस में सफर खत्म हो चुका है. वहीं मुंबई की टीम ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

22:49 (IST) 1 May 2025
कर्ण शर्मा को मिला तीसरा विकेट

राजस्थान रॉयल्स की टीम अब हार के बेहद करीब पहुंच गई है. सिर्फ 91 रनों पर ही उनकी टीम ने 9 विकेट गंवा दिया है. वहीं कर्ण शर्मा को तीसरा विकेट मिला है.

22:45 (IST) 1 May 2025
मुंबई इंडियंस बढ़ी जीत की ओर

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मात्र 87 रनों पर ही 8 विकेट गंवा दिया है. कर्ण शर्मा ने महीश थीक्षाना को 2 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

22:31 (IST) 1 May 2025
राजस्थान रॉयल्स को लगा 7वां झटका

राजस्थान रॉयल्स की टीम हार के तरफ बढ़ रही है. ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर कर्ण शर्मा का शिकार बने हैं. राजस्थान की टीम ने 76 रनों पर ही 7 विकेट खो दिए हैं.

22:20 (IST) 1 May 2025
राजस्थान रॉयल्स टीम की बढ़ी मुश्किलें

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 64 रनों के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिया है. शुभम दुबे 15 रन बनाकर कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने.

22:04 (IST) 1 May 2025
लड़खड़ाई राजस्थान रॉयल्स की पारी

राजस्थान रॉयल्स की पारी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई है. टीम ने सिर्फ 47 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया है. रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर बैक टू बैक गेंद पर पवेलियन लौट गए.

21:48 (IST) 1 May 2025
राजस्थान रॉयल्स को लगा दूसरा झटका

वैभव सूर्यवंशी के बाद अब यशस्वी जायसवाल भी पवेलियन लौट गए हैं. जायसवाल ने सिर्फ 13 रन ही बनाए और ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.

21:40 (IST) 1 May 2025
वैभव सूर्यवंशी का नहीं खुला खाता

पिछले मुकाबले के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खाता खोले बिना ही दीपक चाहर का शिकार बन गए.

21:36 (IST) 1 May 2025
राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरु

मुंबई इंडियंस के 217 रनों के जवाब में अब राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है. मैदान पर वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल नजर आ रहे हैं.

21:22 (IST) 1 May 2025
राजस्थान रॉयल्स को मिला 218 रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारियां खेली.

20:39 (IST) 1 May 2025
हिटमैन भी लौटे पवेलियन

रयान रिकेल्टन के बाद अब मुंबई इंडियंस ने दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी विकेट गंवा दिया है. हिटमैन 53 रन बनाकर कप्तान रियान पराग का शिकार बने.

20:34 (IST) 1 May 2025
रयान रिकेल्टन हुए आउट

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रिकेल्टन महीश थीक्षाना का शिकार बने.

20:31 (IST) 1 May 2025
हिटमैन ने जड़ा पचासा

रयान रिकेल्टन के बाद अब रोहित शर्मा ने भी पचासा जड़ दिया है. हिटमैन ने इस सीजन अपना तीसरा अर्धशतक ठोका है. फिलहाल रोहित 51 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:19 (IST) 1 May 2025
रिकेल्टन ने जड़ा एक और पचासा

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 30 गेंदो में 52 रनों की पारी खेली है.

20:05 (IST) 1 May 2025
मुंबई के नाम हुआ पावरप्ले

पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई इंडियंस की टीम ने पावरप्ले को अपने नाम करते हुए बिना विकेट गंवाए 6 ओवर में 58 रन बनाए. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

19:31 (IST) 1 May 2025
मुंबई इंडियंस की पारी शुरु

टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस टीम की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा दोनों क्रीज पर उतरे हैं.

19:14 (IST) 1 May 2025
दोनों टीमों के इंपैक्ट प्लेयर

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा.

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका.

19:12 (IST) 1 May 2025
राजस्थान रॉयल्स टीम की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.

19:10 (IST) 1 May 2025
मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

19:07 (IST) 1 May 2025
राजस्थान रॉयल्स ने चुनी गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने टीम में 2 बड़े बदलाव भी किए हैं.

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL में PSL की 'अड़ंगेबाजी' से भड़के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान पर लगा दिए गंभीर आरोप!

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की वजह से पंजाब किंग्स को IPL 2025 के लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे हैं. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लॉकी फर्ग्यूसन और मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट न मिलने पर PSL को दोषी ठहराया है

View All Shorts