मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान को उनके घर में घुसकर 100 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स टीम का प्लेऑफ की रेस में सफर खत्म हो चुका है. वहीं मुंबई की टीम ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
IPL 2025, RR vs MI Highlights: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया. जहां पर होस्ट राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए थे. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 53 रन तो वहीं रयान रिकेल्टन ने 61 रन जोड़े थे. अंत में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने 48-48 रनों की पारी खेली थी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 117 रनों पर ही सिमट गई. मुंबई इंडियंस को 100 रनों से बड़ी जीत मिली. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. इस मुकाबले में हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 2012 के बाद पहली बार जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को हराया है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम अब हार के बेहद करीब पहुंच गई है. सिर्फ 91 रनों पर ही उनकी टीम ने 9 विकेट गंवा दिया है. वहीं कर्ण शर्मा को तीसरा विकेट मिला है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मात्र 87 रनों पर ही 8 विकेट गंवा दिया है. कर्ण शर्मा ने महीश थीक्षाना को 2 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम हार के तरफ बढ़ रही है. ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर कर्ण शर्मा का शिकार बने हैं. राजस्थान की टीम ने 76 रनों पर ही 7 विकेट खो दिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 64 रनों के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिया है. शुभम दुबे 15 रन बनाकर कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने.
राजस्थान रॉयल्स की पारी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई है. टीम ने सिर्फ 47 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया है. रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर बैक टू बैक गेंद पर पवेलियन लौट गए.
वैभव सूर्यवंशी के बाद अब यशस्वी जायसवाल भी पवेलियन लौट गए हैं. जायसवाल ने सिर्फ 13 रन ही बनाए और ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.
पिछले मुकाबले के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खाता खोले बिना ही दीपक चाहर का शिकार बन गए.
मुंबई इंडियंस के 217 रनों के जवाब में अब राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है. मैदान पर वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल नजर आ रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारियां खेली.
रयान रिकेल्टन के बाद अब मुंबई इंडियंस ने दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी विकेट गंवा दिया है. हिटमैन 53 रन बनाकर कप्तान रियान पराग का शिकार बने.
मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रिकेल्टन महीश थीक्षाना का शिकार बने.
रयान रिकेल्टन के बाद अब रोहित शर्मा ने भी पचासा जड़ दिया है. हिटमैन ने इस सीजन अपना तीसरा अर्धशतक ठोका है. फिलहाल रोहित 51 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 30 गेंदो में 52 रनों की पारी खेली है.
पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई इंडियंस की टीम ने पावरप्ले को अपने नाम करते हुए बिना विकेट गंवाए 6 ओवर में 58 रन बनाए. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस टीम की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा दोनों क्रीज पर उतरे हैं.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने टीम में 2 बड़े बदलाव भी किए हैं.