---Advertisement---

 
क्रिकेट

RR vs MI: रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, मुंबई इंडियंस के लिए किया ये खास कारनामा 

RR vs MI: फॉर्म में वापसी के बाद रोहित शर्मा लगातार रन बना रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी हिटमैन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो मुंबई इंडियंस के लिए ये खास कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

RR vs MI: 5 बार के आईपीएल विनिंग कप्तान और मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां पर वो लगभग हर मुकाबले में बड़े रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. फॉर्म में वापसी के बाद रोहित लगातार रन बना रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी हिटमैन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो मुंबई इंडियंस के लिए ये खास कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 36 गेंदो में 53 रनों की अहम पारी खेली. जिसमें उन्होंने 147.22 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके मारे. हिटमैन की इस पारी के कारण मुंबई इंडियंस टीम को अच्छी शुरुआत मिली. रोहित शर्मा ने इसके साथ ही अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं. 

मुंबई इंडियंस के लिए वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने आरसीबी के लिए 8871 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में भी नंबर 2 पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के कारण क्रिकेट जगत की बढ़ी मुश्किलें, परेशान हुए विराट-बाबर! 

लगातार रन बना रहे हैं हिटमैन 

आईपीएल 2025 के शुरुआत में रोहित शर्मा अच्छी लय में नहीं नजर आ रहे थे. जिसके कारण ही उन्होंने शुरुआती 5 मैचों में 0, 8, 13, 17 और 18 रन बनाए थे. जिसके बाद हिटमैन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 रनों की पारी खेलकर दोबारा फॉर्म हासिल की. जिसके बाद खेले 4 मैचों में उन्होंने 76, 70, 12 और 53 रन बनाए हैं. हिटमैन के फॉर्म में लौटने के साथ ही अब मुंबई इंडियंस की टीम भी फॉर्म में नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, स्टार प्लेयर हुआ टूर्नामेंट से बाहर

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.