---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: छठी जीत के बाद एक अवॉर्ड के लिए भिड़े सूर्या-हार्दिक, आखिर क्यों मची खींचातानी?

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने 100 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में मुबई के लिए हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने एक जैसी पारी खेली. मैच के बाद दोनों एक खास अवॉर्ड के लिए फनी फाइट हुई.

Suryakumar Yadav and Hardik Pandya clashed for a Special award
Suryakumar Yadav and Hardik Pandya clashed for a Special award

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चल रहा है. 1 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर जलवा दिखाया और 48 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में सूर्या भी हार्दिक से कम नहीं दिखे. वो मुंबई के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और उन्होंने भी सूर्या के बराबर 48 रनों से पारी खेल दी. मुंबई ने 218 रनों का टारगेट दिया और राजस्थान को 117 रनों पर समेटकर 100 रनों से मैच जीत लिया. इस मुकाबले में बाद एक सी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच एक अवॉर्ड के लिए खींचातानी हुई.

हालांकि यह सब मजाक-मजाक में हुआ. मुंबई इंडियंस ने दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों दोनों एक ही अवॉर्ड के लिए भिड़ गए.

दरअसल, आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने गजब की बल्लेबाजी की. दोनों ने 23-23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट एक जैसा यानी 208.70 का रहा. मजेदार बात ये भी रही कि दोनों ने 7-7 बाउंड्री (सूर्या- 4 चौके, 3 छक्के, हार्दिक- 6 चौके, 1 छक्का) लगाईं.

संयुक्त स्ट्राइकर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए संयुक्त रूप से “स्ट्राइकर ऑफ द मैच” अवॉर्ड दिया गया. ऐसा पहली बार हुआ जब यह अवॉर्ड दो खिलाड़ियों को एक साथ मिला है. मैच के बाद दोनों इस अवॉर्ड के लिए मजाक-मजाक में लड़के दिखे. दोनों के बीच खींचातानी भी हुआ. यह नजारा देखने लायक था.

RR बनाम MI मैच का पूरा लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो 5 बार की चैंपियन मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 217 रन बनाए. रोहित शर्मा (53)और राइल रिकल्टन (61) ने अर्धशतक जड़े, जबकि सूर्या (48) और हार्दिक (48) ने शानदार फिनिशिंग दी. फिर राजस्थान की टीम 118 रनों पर ढेर हो गई. ट्रेंट बोल्ट और करण शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए. जोफ्रा आर्चर 30 रन बनाकर आरआर टीम के टॉप स्कोरर रहे. इस जीत से मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. अब उसे प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 3 में से सिर्फ एक मैच जीतना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: टॉप 2 में पहुंचने के लिए 5 टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानें क्या मिलेगा फायदा?

IPL 2025: अंपायरिंग पर फिर ‘बवाल’, क्या रोहित ने 15 सेकेंड खत्म होने के बाद लिया था DRS?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.