Trent Boult completes 300 wickets: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग में भारत के अलावा दूसरे देशों के खिलाड़ी भी जलवा दिखाने आते हैं. 1 मई को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर सीजन में लगातार छठी जीत दर्ज की और प्वाइंट टेबल में नंबर1 पर काबिज हो गई. पहले 5 में से 4 मैच हारने वाली इस टीम के कमबैक में ट्रेंट बोल्ट का भी अहम रोल रहा. राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में 3 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने टी20 करियर में अनोखा तिहरा शतक ठोक दिया.
अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 217 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के गेंदबाजों कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और राजस्थान के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया.
✅ MI top of the table
— 𝐀𝐥𝐥 𝐀𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐁𝐥𝐚𝐜𝐤𝐜𝐚𝐩𝐬 🇳🇿 (@Kiwiscricketfan) May 2, 2025
✅ MI six straight win
✅ MI first win in Jaipur since 2012
✅ Trent Boult 3rd Kiwis to get 300 T20 wicket#IPL #MIvsRR pic.twitter.com/Kmx6SS45Hg
ट्रेंट बोल्ट ने पूरे किए 300 टी20 विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहली ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट किया और टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए. फिर दूसरे ओवर में नीतीश राणा का शिकार किया. उन्होंने अपने 2.1 ओवर में 28 रन देते हुए कुल 3 विकेट लिए. अगर टी20 करियर की बात करें तो बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 257 टी-20 मैचों में अपने 300 विकेट पूरे किए हैं.
IPL 2025: MI's Trent Boult completes 300 T20 wickets
— ANI Digital (@ani_digital) May 2, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/xWoMxZBjB4#TrentBoult #MumbaiIndians #RRvsMI #IPL2025 #cricket pic.twitter.com/FVvXYHWbNI
घातक गेंदबाजी करते हैं ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड से आने वाले ट्रेंट बोल्ट अपनी यॉर्कर और किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह पारी की शुरुआत में विकेट निकालने में माहिर हैं. आईपीएल के अलावा वह कई अन्य टी20 लीग्स जैसे मेजर लीग क्रिकेट और इंटरनेशनल लीग टी20 में भी खेल चुके हैं.
आईपीएल 2025 में ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन
इस सीजन ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित किया है. वह मुंबई इंडियंस के लिए एक मुख्य गेंदबाज साबित हो रहे हैं. अब तक 11 मैचों में वो 16 विकेट ले चुके हैं. उनका इकॉनमी 8.80 का है.
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में पहली बार CSK का हुआ ऐसा हाल, खत्म हुई धोनी के टीम की बादशाहत!
RR vs MI: रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, मुंबई इंडियंस के लिए किया ये खास कारनामा