RR vs PBKS: IPL 2025 का 59वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स टीम की चुनौती है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम जीतकर प्लेऑफ की रेस में आगे निकलना चाहेगी. वहीं टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. ऐसे में मुकाबला धमाकेदार होने वाला है.
Chilling in Jaipur heat! 🥵 pic.twitter.com/hjuFuig2Wt
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 17, 2025
कप्तान श्रेयस अय्यर करेंगे बड़ा बदलाव
प्लेऑफ के बेहद करीब नजर आ रही पंजाब किंग्स की टीम प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करके काइल जैमीसन को मौका दे सकती है. वहीं जेवियर बार्टलेट को तो आगे भी मौका मिलना तय ही नजर आ रहा है. इस मुकाबले के लिए जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस नहीं नजर आने वाले हैं. अब बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लुआन ड्रे प्रीटोरियस को मौका दिया जा सकता है. नियमित कप्तान संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है. जिसके कारण ही शुभम दुबे को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: DC vs GT Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों से ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, कप्तानी के लिए ये बल्लेबाज है पहली पसंद
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर – लुआन ड्रे प्रीटोरियस
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, वैशाख विजय कुमार, जेवियर बार्टलेट.
इंपैक्ट खिलाड़ी –काइल जैमीसन.
ये भी पढ़ें: DC vs GT: अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव, गिल की टीम प्लेऑफ में एंट्री के बेहद करीब