IPL 2025: गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस टूर्नामेंट का ये 42वां मैच होगा और दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. राजस्थान के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है नहीं तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच के लिए पिच.
🔥 🆚 🧊 pic.twitter.com/zLdVwX7IaZ
---Advertisement---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2025
चिन्नास्वामी की पिच पर बल्लेबाजों का तांडव
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए बहुत कम मदद होती है और अक्सर छक्कों की बरसात होती दिखाई देती है. टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि बाद ड्यू की वजह से गेंदबाजों को काफी दिक्कत होती है. इस मैदान पर आखिरी मुकाबला पंजाब और आरसीबी के बीच हुआ था जो कि हाई स्कोरिंग रहा था. इस सीजन मैदान पर खेले गए 3 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
RR vs RCB pic.twitter.com/fOP00p6CXQ
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 19, 2024
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच हुए हेड टू हेड मैचों में लगभग बराबर का मुकाबला देखने को मिला है. अभी तक खेले 33 मैचों में से 14 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है तो वहीं 16 बार आरसीबी ने बाजी मारी है. इसके अलावा 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में एक मैच खेला जा चुका है जिसमें आरसीबी ने आसान जीत दर्ज की थी. आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने अर्धशतक जड़े थे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर – सुयश शर्मा
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – शिवम दुबे
ये भी पढ़िए- IPL 2025 MI vs SRH: ईशान की ईमानदारी ने SRH को फंसाया, खुद ही NOT OUT को OUT बनाया?