RR vs RCB: IPL 2025 का 28वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया था. जहां पर रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 173 रनों पर ही रोक दिया. आरसीबी की टीम ने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस हार के बाद कप्तान संजू सैमसन बेहद निराश दिखे. उन्होंने इन खिलाड़ियों को इस शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार माना है.
SANJU SAMSON CHECKING VIRAT KOHLI'S HEARTBEAT.
– Such a Lovely Moment..!!!! ❤️ pic.twitter.com/QCRxKzFnbJ---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 13, 2025
संजू सैमसन ने मानी टीम की गलती
मुकाबले में राजस्थान टीम की बल्लेबाजी उस अंदाज में नहीं नजर आई. जिसके बाद स्टार्ट में गेंदबाजों ने भी निराश किया. इसके अलावा फील्डिंग में भी राजस्थान टीम ने कई गलती की. जिसके बारे में बात करते हुए मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि 170 का स्कोर इस पिच पर अच्छा था. धूप में पहले 10 ओवर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हमें पता था कि वो शुरुआत से हमला करेंगे और उन्होंने पावरप्ले में ही मैच जीत लिया. कैच मैच जिताते हैं और हमने मौके गंवाए. उन्होंने भी हमारे कैच छोड़े, लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखें. RCB को जीत का श्रेय जाता है.’
ये भी पढ़ें: Bangladesh Cricket: तौहीद हृदॉय का व्यवहार अनुशासनहीन, BCB डायरेक्टर ने जताई नाराजगी, 2 मैचों के लिए निलंबित
आने वाले मैचों की शुरू कर दी तैयारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ 2 मैचों में ही टीम को जीत मिली है. टूर्नामेंट में आगे के मैचों की रणनीति पर कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘दूसरी पारी में गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी. उन्होंने वाकई शानदार बल्लेबाजी की. हमारी टीम लगातार बैठकर सुधार की बातें कर रही है. अब हमें इस हार को पीछे छोड़कर अगले मैच में सकारात्मक सोच के साथ उतरना होगा.’
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली बने आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष, जय शाह ने एक बार फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी