RR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का कद क्रिकेट में लगातार बड़ा ही होता जा रहा है. कोहली अब अपने हर मुकाबले में कोई ना कोई छोटा-बड़ा रिकॉर्ड बना लेते हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदो में नाबाद 62 रन बनाकर भी कोहली ने इतिहास रच दिया है. किंग कोहली टी20 फॉर्मेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाना वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. आरसीबी की टीम ने इसी के साथ सीजन 18 में अपनी चौथी जीत दर्ज की है.
🚨 THE MOMENTS KING KOHLI CREATED HISTORY 🚨
– Virat Kohli becomes the first Asian to complete 100 fifty plus scores in T20 Cricket. 🐐
pic.twitter.com/J1C4MV1vY5---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 13, 2025
विराट कोहली ने रचा इतिहास
टॉस जीतने के बाद रजत पाटीदार ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. आरआर की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. आरसीबी की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो फिल साल्ट ने 65 रन तो वहीं किंग कोहली ने 62 रन बनाए. अंत में देवदत्त पडिक्कल ने भी नाबाद 40 रन बनाए. जिसके कारण ही आरसीबी की टीम ने मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया.
इस मुकाबले में कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली टी20 फॉर्मेट में 100 अर्धशतक जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने हैं. डेविड वॉर्नर ने इस दौरान 108 अर्धशतक जड़े हैं. इतना ही नहीं कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में भी वॉर्नर के बराबर पहुंच गए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में 66 बार 50+ का स्कोर बनाया है.
ये भी पढ़ें: LSG vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी टीम में युवा चेहरों को दे सकते हैं मौका, लखनऊ टीम में क्या होगी मार्श की वापसी?
तीनों फॉर्मेट में किंग कोहली का रिकॉर्ड है शानदार
टी20 फॉर्मेट में जहां कोहली के 100 पचासा हैं, तो वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक बनाए हैं. इतना ही नहीं टेस्ट फॉर्मेट में कोहली के नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. किंग के इन आंकड़ों पर नजर डाले तो साफ नजर आता है की वो तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं. मौजूदा आईपीएल में भी कोहली लगातार रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में वो ऑरेंज कैप की रेस में भी अपना नाम दर्ज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 5 हार के बाद भगवान की शरण में पहुंचे सीएसके के खिलाड़ी, धोनी दिखे नदारद