Ruturaj Gaikwad Replacement: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2025 में हाल बेहद खराब है. चेन्नई की टीम 6 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीत हासिल कर पाई है. वहीं, टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में लगी चोट के कारण बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
इसके बाद एमएस धोनी को एक बार फिर CSK की कमान सौंपी गई, लेकिन ऋतुराज के रिप्लेसमेंट की तलाश जारी रही. हालांकि, अब सीएसके ने ऋतुराज के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. ऋतुराज की जगह 17 साल के आयुष म्हात्रे को चेन्नई की टीम में शामिल किया गया है.
कौन हैं आयुष म्हात्रे?
मुंबई के उभरते हुए युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे अब ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आएंगे. क्रिकबज के अनुसार, सीएसके ने 13 अप्रैल को गायकवाड़ की जगह म्हात्रे को शामिल करने का फैसला किया.
गौरतलब है कि आयुष म्हात्रे को CSK ने पहले ही 4 अप्रैल को मिड-सीजन ट्रायल के लिए बुलाया था, जब गायकवाड़ को कोहनी में चोट लगी थी. इससे पहले म्हात्रे ने ऑक्शन से पहले भी ट्रायल दिया था. हालांकि, अब जाकर उन्हें ऑफिशियली स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
BREAKING 🚨🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 13, 2025
Ayush Mhatre, the 17-year old Mumbai opener, is set to join #CSK as replacement for Ruturaj Gaikwad.@vijaymirror with the details ⬇️https://t.co/DJzhXxC1he#IPL2025 pic.twitter.com/gdyNLfBX9z
कब जुड़ेंगे CSK कैंप से?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष म्हात्रे 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं. CSK कैंप से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, “वो कुछ ही दिनों में मुंबई में टीम से जुड़ जाएंगे.” बता दें कि, आयुष महात्रे ने रणजी ट्रॉफी 2025 में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी. म्हात्रे ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 504 रन बनाए हैं.
THE NEW SUPER KING OF CSK – Ayush Mhatre 💛
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
– He is just 17 years old, from Mumbai. pic.twitter.com/iXCcwZEQgP
ऋतुराज को कैसे लगी चोट?
ऋतुराज गायकवाड़ को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोहनी पर चोट लगी थी. इसके बावजूद उन्होंने 5 और 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ दो मैच खेले, लेकिन जब KKR के खिलाफ 11 अप्रैल को खेलने से पहले MRI स्कैन हुआ तो पता चला कि उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है. इसके बाद उन्हें इस सीजन से बाहर कर दिया गया. अब देखना होगा कि ये 17 साल का उभरता सितारा CSK के लिए क्या कमाल करता है.
ये भी पढ़ें- DC vs MI: अक्षर पटेल को पड़ी दोहरी मार, मुंबई से हारने के बाद BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना, जानें वजह