IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले में सभी की नजर दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी पर ही टिकी रहने वाली है. धोनी पिछले आईपीएल के बाद अब मैदान पर नजर आने वाले हैं. इस बीच कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने महामुकाबले से पहले ही बता दिया है की सीजन 18 में धोनी का क्या रोल रहने वाला है.
छक्के मारने की प्रैक्टिस कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने महेंद्र सिंह धोनी के रोल को लेकर बोलते हुए कहा, ‘उनकी ट्रेनिंग बहुत कम लेकिन क्लीयर होती है. वह सिर्फ उतने ही अभ्यास करते हैं, जितना उनकी भूमिका के लिए जरूरी है. उनका पूरा फोकस जितना संभव हो उतने छक्के मारने, सही बैट स्विंग हासिल करने और खुद को बेहतरीन शेप में बनाए रखने पर रहता है.’
महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म को लेकर बोलते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘मुझे कभी नहीं लगा कि धोनी फॉर्म से बाहर थे. वह एक खास खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सालों तक इस लेवल पर क्रिकेट खेला है. सचिन तेंदुलकर को ही देखिए, वह 51 साल की उम्र में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसी तरह धोनी भाई के पास भी अभी कई सालों तक खेलने की क्षमता है.’
Ruturaj Gaikwad on MS Dhoni. [Espn Cricinfo]
"If you see now even Sachin Tendulkar is batting as great as he is right even now at the age of 50 so I think still he has many year to go". pic.twitter.com/2OJq0UoZQi---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
माही की फिटनेस के सभी हैं फैन
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘हर दिन हमें उन्हें देखना और उनके अनुभव से सीखने को मिलता है. यह हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक होता है. टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं और कभी-कभी वे गेंद को अच्छी तरह हिट करने में संघर्ष करते हैं, लेकिन धोनी भाई इस उम्र में भी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अविश्वसनीय है.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिसने विराट कोहली से मिलने के लिए तोड़ी थी सारी हदें, उसे मिली ये ‘सजा’
अनकैप्ड खिलाड़ी माही के फिटनेस की तारीफ करते हुए ऋतुराज ने बोला, ‘धोनी भाई जो कुछ भी 43 साल की उम्र में कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. उनकी मेहनत और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है, चाहे मैं होऊं या टीम के बाकी सदस्य. उनका खेल के प्रति जुनून और फिटनेस स्तर शानदार है, जो हमें बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं व्हीलचेयर पर रहूंगा तो भी…’ CSK के साथ अपने भविष्य पर बोले महेंद्र सिंह धोनी