IPL 2025: सीजन 18 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की टीम को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने बल्ले के साथ शानदार बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया है. सुदर्शन ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सुदर्शन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया है.
Highest Average in IPL
(min 1000 runs)
48.17 – 𝗦𝗮𝗶 𝗦𝘂𝗱𝗵𝗮𝗿𝘀𝗮𝗻*
45.46 – KL Rahul
41.94 – Ruturaj Gaikwad
40.52 – David Warner
39.96 – Lendl Simmons#GTvsPBKS---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 25, 2025
साई सुदर्शन ने रचा इतिहास
गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करके 41 गेंदो में 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान सुदर्शन ने 180.49 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और 6 छक्के भी जड़े. साई इसी के साथ सबसे ज्यादा की औसत से 1100+ रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साई सुदर्शन ने 26 मैच में 48.17 की औसत से 1108 रन बनाए हैं. इस दौरान सुदर्शन के बल्ले से 7 अर्धशतक और 1 शतक भी आए हैं.
सुदर्शन ने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने आईपीएल में 45.46 की औसत से रन बनाया है. इस लिस्ट में नंबर 3 पर ऋतुराज गायकवाड़ नजर आ रहे हैं, जिन्होंने 41.94 की औसत से आईपीएल में रन बनाए हैं. रेस में नंबर 4 पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं. जिन्होंने आईपीएल में 40.52 की औसत से रन बनाए थे. साई सुदर्शन आईपीएल में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी हैं.
Most runs in IPL (after 26 Inngs)
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 25, 2025
1175 – Shaun Marsh
1108 – 𝗦𝗮𝗶 𝗦𝘂𝗱𝗵𝗮𝗿𝘀𝗮𝗻
1068 – Lendl Simmons
1057 – Matthew Hayden
1001 – Jonny Bairstow
982 – Chris Gayle
904 – Kane Williamson
884 – Michael Hussey
857 – Ruturaj Gaikwad
855 – Sachin Tendulkar… pic.twitter.com/2bPAWlZ0HV
पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में मिली जीत
शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. जिसका फायदा उठाते हुए प्रियांश आर्या ने सिर्फ 23 गेंदो में ही 47 रन बना डाले. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी की 42 गेंदो में नाबाद 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 9 छक्के भी शामिल थे. अंत में शशांक सिंह ने सिर्फ 16 गेंदो में ही नाबाद 44 रन बना दिया. इस दौरान शशांक का स्ट्राइक रेट 275 का था. इन शानदार पारियों की बदौलत ही पंजाब किंग्स टीम ने 20 ओवरों में 243 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्यों पूरा नहीं हो पाया श्रेयस अय्यर का शतक? शशांक सिंह ने बताया आखिरी ओवर का पूरा सच
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 14 गेंदो में 33 रन बना डाले. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 3 पर खेलने आए. जहां पर उन्होंने 33 गेंदो में 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर भी अच्छा प्रदर्शन किया. रदरफोर्ड ने 28 गेंदो में 46 रनों की पारी खेली. हालांकि उसके बाद भी गुजरात मुकाबला 11 रनों से हार गई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: भारतीय नहीं इस ऑस्ट्रेलियन दिग्गज के फैन हैं कुलदीप यादव, बनना चाहते हैं उन्हीं के जैसा महान
So close 💔 pic.twitter.com/6HAhLpcY7y
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 25, 2025