Sai Sudharshan In IPL 2025: आईपीएल 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात की टीम ने 39 रनों से शानदार जीत दर्ज की. ये मैच केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे, इसके जवाब में केकेआर की टीम 159 रन ही बना सकी. इस मैच में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन अर्धशतकीय पारी खेली और एक उपलब्धि हासिल कर ली.

केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 36 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौके की मदद से 52 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी की बदौलत आईपीएल के मौजूदा सीजन में 400 रनों के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
SAI SUDHARASAN – FIRST PLAYER TO COMPLETE 400 RUNS IN IPL 2025 🥶 pic.twitter.com/Sz5QsD44vS
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज
साई सुदर्शन आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन दूसरे नंबर पर है. उन्होंने इतने ही मैचों में 368 रन बनाए हैं. गुजरात के ही जोस बटलर (8 मैच में 356 रन) तीसरे नंबर पर हैं. मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (8 मैच में 333 रन) चौथे और आरसीबी के विराट कोहली (8 मैच में 322 रन) पांचवें स्थान पर हैं.
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 प्लेयर
- साई सुदर्शन- 417 रन (8 मैच)
- निकोलस पूरन- 368 रन (8 मैच)
- जोस बटलर- 356 रन (8 मैच)
- सूर्यकुमार यादव- 333 रन (8 मैच)
- विराट कोहली- 322 रन (8 मैच)
साई सुदर्शन का करियर
भारत के लिए 3 वनडे और एक टी20आई खेल चुके साई सुदर्शन ने आईपीएल में साल 2022 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1451 रन दर्ज है. आईपीएल में उन्होंने अब तक 11 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:- KKR vs GT: हार पर फूटा कप्तान रहाणे का गुस्सा, इन 2 खिलाड़ियों को बताया गुनहगार