IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन सबसे ज्यादा सरप्राइस अगर किसी टीम ने किया है तो वो गुजरात टाइटंस है. पिछले सीजन 8वें नंबर पर रहने वाली ये टीम इस बार 56 मैचों के बाद नंबर एक पर काबिज है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम को यहां तक पहुंचाने में तीन बल्लेबाजों ने पूरा जोर लगाया है. ये कोई और नहीं बल्कि टीम का टॉप ऑर्डर है, जिसके तीनों बैटर बढ़िया फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन फैंस के साथ कोच आशीष नेहरा का दिल भी जरूर जीता होगा. हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर की है.
जीटी ने रचा इतिहास
ये तीनों ही बल्लेबजा इस सीजन 500 रनों का आंकड़ा छू चुके हैं. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक जही टीम के 3 खिलाड़ियों ने किसी एक सीजन 500 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस तरह जीटी ने इतिहास रच दिया है. जोस बटलर ने 500, गिल ने 508 और सुदर्शन ने 509 रन किए. अब माना जा रहा है कि ये आंकड़ा जीटी को चैंपियन बनाने की दहलीज पर है.
आईपीएल 2025 में GT के टॉप 3 बैटर
- साई सुदर्शन – 11 मैचों में 509 रन
- शुभमन गिल – 11 मैचों में 508 रन
- जोस बटलर – 11 मैचों में 500 रन
Sai Sudharsan – 509 runs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2025
Shubman Gill – 508 runs.
Jos Buttler – 500 runs.
THE DOMINANCE OF GT TOP ORDER IN IPL 2025 – OPENER, CAPTAIN AND WICKETKEEPER. 🥶 pic.twitter.com/bhIRWtcX4e
आईपीएल 2025 में कैसा है गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में जीटी कमाल कर रही है. इस टीम ने सीजन का पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ हारा था, लेकिन उसके बाद लगातार 4 मैच जीते. फिर एक हारा और फिर उसके बाद लगातार 2 मुकाबले जीते. फिर राजस्थान खिलाफ हार मिली. आखिरी 2 मैचों में फिर जीटी ने जीत दर्ज की है. इस तरह वो 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल कर चुकी है और इस वक्त प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर काबिज है.
क्या गुजरात टाइटंस बनेगी चैंपियन?
साल 2022 में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल डेब्यू किया था और अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनकर सभी को चौंका दिया है. उस सीजन हार्दिक पांड्या इस टीम के कप्तान थे. इस बार शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं. टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के पास दूसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. अब देखने वाली बात यह होगी कि टीम प्लेऑफ और फाइनल में अपने प्रदर्शन को बरकरार रख पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद IPL 2025 जारी रहेगा या बंद होगा? BCCI की तरफ से आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें: ‘आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं…’, Operation Sindoor पर आया सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन