IPL 2025: संदीप शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने गेंदबाज
IPL 2025: आईपीएल 2025 में संदीप शर्मा ने 11 गेंदों का ओवर डालकर अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, इस मैच में दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की.
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने बुधवार को आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने पारी के 20वें ओवर में कुल 11 गेंदें डालीं. इस दौरान उन्होंने चार वाइड गेंदें और एक नो बॉल फेंकी.
इस तरह संदीप शर्मा आईपीएल इतिहास में 11 गेंदों का ओवर डालने वाले चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर भी कर चुके हैं.
Most balls bowled in an Over (IPL)
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 16, 2025
11 – Tushar Deshpande (v LSG, 2023)
11 – Mohammed Siraj (v MI, 2023)
11 – Shardul Thakur (v KKR, 2025)
11 – Sandeep Sharma (v DC, Today)*#DCvsRR pic.twitter.com/avepzVnRbO
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 188 रन
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए. ओपनर अभिषेक पोरेल ने आक्रामक शुरुआत की और तुषार देशपांडे के ओवर में 23 रन जड़ दिए. हालांकि, दिल्ली को पहला झटका जल्दी लगा जब फ्रेज़र-मैगर्क सिर्फ 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इसके बाद करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
पोरेल-केएल ने की अर्धशतकीय साझेदारी
पोरेल ने इसके बाद केएल राहुल के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी की. राहुल ने 38 रन बनाए, वहीं पोरेल 49 रन बनाकर वनिंदु हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. दिल्ली की पारी को कप्तान अक्षर पटेल और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार फिनिश दिया. अक्षर ने महज 14 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे.
जोफ्रा आर्चर ने झटके दो विकेट
स्टब्स ने भी आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में 12 रन बटोरे और अशुतोष शर्मा (15*) के साथ मिलकर नाबाद 42 रन की साझेदारी की. राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए. हसरंगा और तीक्षाणा को एक-एक सफलता मिली.

सुपर ओवर में दिल्ली की शानदार जीत
दिल्ली की ओर से मिले 189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम भी उतने ही ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए और मैच को ड्रॉ कर दिया. इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: पांड्या-कमिंस की नजर एक और जीत पर, अंकतालिका में कर सकते हैं बड़ा खेल