IPL 2025: विपक्षी कप्तान को प्यार, अपने वाले को फटकार? आखिर क्या है संजीव गोयनका और पंत के बीच का मामला
IPL 2025 LSG vs PBKS: पंजाब ने लखनऊ को उन्हीं के घर में बड़े अदब से हराते हुए सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है. मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका पंत के साथ गंभीर बातचीत करते हुए दिखे तो वहीं श्रेयस अय्यर को उन्होंने गले लगा लिया.

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने एकतरफा मुकाबले में ऋषभ पंत की लखनऊ सुपरजाइंट्स को उन्हीं के घर में आसानी से हरा दिया. पंजाब ने महज 16.2 ओवरों में ही 172 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब के लिए ये इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है तो वहीं LSG के लिए ये इस सीजन की दूसरी हार रही. हार के बाद लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका दोनों टीमों के कप्तानों से मिले. इसी बीच वो ऋषभ पंत के साथ थोड़ा सीरियस नजर आए तो वहीं जब वो श्रेयस अय्यर से मिले तो खुश दिखे. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. आप भी देखिए वायरल तस्वीरें
𝟗𝟕* (𝟒𝟐) vs GT
𝟓𝟐* (𝟑𝟎) vs LSG
Shreyas Iyer is making himself at home at PBKS 👀 pic.twitter.com/G87GGj1JzW---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 1, 2025
पंत के साथ गंभीर बातचीत
ऋषभ पंत को इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल इतिहास के वो सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक ही रहा है. 3 मैचों में पंत केवल 17 रन ही बना पाए हैं. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में वो 5 गेंदें खेलकर केवल 2 रन ही बना पाए. हार के बाद टीम मालिक संजीव गोयनका को उनसे गहरी बातचीत करते हुए देखा गया. वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गोयनका पंत से खुश तो नजर नहीं आ रहे हैं.
LSG owner Sanjiv Goenka and Rishabh Pant after the match! 👀 pic.twitter.com/JOVLbRyLDG
---Advertisement---— CricketGully (@thecricketgully) April 1, 2025
श्रेयस अय्यर को लगाया गले
पंजाब की टीम ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अपने बल्ले से रंग जमाया. उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा. इससे पहले वाले मैच में वो शतक जड़ने से चूक गए थे. मैच के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने अय्यर से भी मुलाकात की और उनसे गले मिलते हुए नजर आए.
Punjab Kings Captain shreyas Iyer with Sanjiv Goenka after match.!!! pic.twitter.com/BFt5Fx36Cp
— MANU. (@IMManu_18) April 1, 2025
ये भी पढ़िए- ODI WC 2011: 90 की औसत से ठोके थे 362 रन, इस बल्लेबाज ने जिताया था टीम इंडिया को विश्व कप