---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: अचानक से बदल गया राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, पंजाब किंग्स के खिलाफ यह स्टार खिलाड़ी करेगा टीम की अगुवाई

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होने वाली है. इस मैच में टीम की कमान रियान पराग के हाथों में नहीं होगी. फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन कप्तान बदलने का फैसला किया है.

Sanju Samson Riyan Parag

IPL 2025, Sanju Samson: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जैसे-जैसे कारवां आगे बढ़ रहा है, फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है. आईपीएल के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन अगले मैच से कप्तानी और विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देंगे.

संजू सैमसन को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से विकेटकीपिंग की अनुमति मिल गई है. चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद सैमसन गुवाहाटी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि संजू ने एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. ऐसे में 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में संजू राजस्थान टीम की कमान संभाल सकते हैं.

---Advertisement---

रियान पराग संभाल रहे थे कप्तानी

आईपीएल के शुरुआती मैचों में संजू को बल्लेबाजी की अनुमति मिली थी, ऐसे में पहले तीन मैचों में उनकी जगह टीम के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं, संजू इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते थे. अब फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद सैमसन मुख्य भूमिका में आ जाएंगे और टीम की कमान संभालेंगे.

---Advertisement---

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन का प्रदर्शन

आईपीएल के 18वें सीजन में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ओपनिंग मैच के बाद से उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के पहले मैच में 66 रनों की दमदार पारी खेली थी, हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम हार गई थी. इसके बाद गुवाहाटी में केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने डुबोए फ्रेंचाइजी के करोड़ों! नाम के हीरो काम के जीरो हुए साबित

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.