IPL 2025: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में 492 रन बनाए गए. इस मैच में गेंदबाजों के लिए कुछ नजर नहीं आया और बल्लेबाज छक्के जड़ते रहे. अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के दम पर सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे बड़े रन चेज को अंजाम दिया. 246 रनों के लक्ष्य को फ्रेंचाइजी ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया जो कि अपने आप में ही बड़ी बात है. इस मैच से पहले सनराइजर्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी लेकिन अब ऐसा नहीं है आइए आपको बताते हैं कि सनराइजर्स की इस जीत के बाद कौन है सबसे आखिरी पायदान पर?
SECOND HIGHEST SUCCESSFUL CHASE IN IPL HISTORY 🥶
– ABHISHEK SHARMA, THE HERO…!!! pic.twitter.com/kY2X9Bq5Xb---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
सनराइजर्स ने किए प्वाइंट्स टेबल में बदलाव
पंजाब के खिलाफ मिली शानदार जीत सनराइजर्स के लिए इस सीजन की दूसरी जीत रही. इसी के साथ टीम के नाम अब 6 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं. इस मैच से पहले आखिरी पायदान पर रही हैदराबाद अब दो पायदान ऊपर पहुंच गई है. उसके नीचे मुंबई और चेन्नई की टीम है. पंजाब की टीम इस हार के बाद अब छठे पायदान पर है. टीम के नाम 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं.
THE POINTS TABLE OF IPL 2025:
– SRH moves to No.8.
– MI at No.9.
– CSK at No.10. pic.twitter.com/Gb7KyRaADk---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 12, 2025
दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर काबिज
इस बार आईपीएल का प्वाइंट्स टेबल पहले से काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. टॉप पर उस टीमों का नाम है जिसने आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. अक्षर पटेल की कप्तानी में डीसी ने 4 में से 4 मैच जीतकर टॉप पर जगह बनाई हुई है. इसके बाद गुजरात की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है. लखनऊ की भी अब टॉप 4 में एंट्री हो गई है और टीम ने 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है.


चेन्नई और मुंबई की टीमों का शर्मनाक प्रदर्शन लगातार जारी है. दोनों ही टीमें अभी तक सीजन में केवल एक ही मैच जीत पाई हैं और प्वाइंट्स टेबल में आखिर पर नजर आ रही हैं. अगर जल्द ही टीमों ने जीत की लय नहीं पकड़ी तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: सनराइजर्स के खिलाफ हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, ‘मुझे हंसी आ रही है…’