---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 Schedule: जानें कब जारी होगा पूरा शेड्यूल, कहां होगा फाइनल? इस दिन BCCI करेगी ऐलान!

आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 38 दिन बचे हैं. ऐसे में BCCI जल्द ही पूरे शेड्यूल की घोषणा कर सकती है. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI अगले एक हफ्ते में IPL 2025 सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत में दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग खेली जानी है. इस बीच आईपीएल 2025 के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 सीजन का शेड्यूल का ऐलान जल्द हो सकता है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 21 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा. हालांकि, IPL 2025 का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.

---Advertisement---

अगले हफ्ते जारी होगा IPL 2025 का शेड्यूल!

आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 38 दिन बचे हैं. ऐसे में BCCI जल्द ही पूरे शेड्यूल की घोषणा कर सकती है. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI अगले एक हफ्ते में IPL 2025 सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले ही यह पता चल जाएगा कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहला मैच कौन खेलेगा. IPL की परंपरा रही है कि पिछली बार की चैंपियन टीम टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेलती है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि KKR का सामना 21 मार्च को किससे होगा.

IPL 2025 फाइनल कहां होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2025 का फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होने की उम्मीद है. प्लेऑफ 2 का आयोजन भी कोलकाता में किए जाने की उम्मीद है. वहीं, प्लेऑफ 1 और एलिमिनेटर मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं.

घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी दिल्ली और राजस्थान!

आईपीएल 2025 सीजन में 10 टीमों के लिए कुल 74 मैच 11 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. यह पहले ही साफ कर दिया गया था कि राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने दो घरेलू मुकाबले एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. RR अपने पांच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगा, जबकि दो मैच असम के बरसापारा क्रिकेट (ACA) स्टेडियम में खेले जाएंगे.

इसी तरह, दिल्ली कैपिटल्स भी पिछले साल की तरह अपने दो घरेलू मुकाबले विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेलेगा. इसके अलावा, बाकी पांच घरेलू मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG, 3rd ODI: अहमदाबाद वनडे में बड़ा रिस्क लेंगे रोहित-गंभीर, प्लेइंग 11 में कर सकते हैं 4 बड़े बदलाव!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.