LSG vs CSK: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सीएसके ने लखनऊ को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. हालांकि, इस मुकाबले में CSK के एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता. LSG के खिलाफ 20 साल के शेख रशीद (Shaik Rasheed) को डेब्यू करने का मौका मिला. वो सीधा ओपनिंग करने उतरे और भले ही लंबी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन 19 गेंदों में 27 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके शामिल थे.
रशीद ने 20 साल 202 दिन की उम्र में CSK के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनए गए हैं. शेख रशीद को इस मैच में ड्वेन कॉनवे की जगह खिलाया गया था और उन्होंने अपनी छोटी सी पारी से सभी को इंप्रेस कर दिया. मैच के बाद खुद धोनी ने उनकी तारीफ की और कहा कि ये लड़का आगे चलकर काफी दमदार साबित हो सकता है. यानी आने वाले मैचों में शेख रशीद से काफी उम्मीदें रहेंगी.
Shaik Rasheed scored 27 runs from 19 balls, a fine debut!! 🔥🔥 Hopefully, more to come in future for CSK. 💛💛
— mufaddal_vohra (@mufaddal_vora) April 14, 2025
He showed great intent, and he's definitely better than Hooda and Tripathi!! 💪#LSGvsCSK #LSGvCSK#ShaikRasheedpic.twitter.com/B7Ex3C9dvl
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच किसके लिए घर ढूंढ रहे अर्जुन तेंदुलकर? सोशल मीडिया पर लगाई गुहार