CSK vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच शुक्रवार, 28 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मैच जीतकर आ रही हैं और वे इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
हालांकि, आरसीबी के लिए यह मुकाबला मुश्किल होने वाला है, क्योंकि यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में होगा, जहां सीएसके को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता. RCB ने पिछले 17 सालों से सीएसके को उनके होम ग्राउंड में नहीं हराया है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉटसन ने आरसीबी को जीत का फॉर्मूला बताया है.
शेन वॉटसन ने दी RCB को खास सलाह
सीएसके और आरसीबी दोनों के लिए खेल चुके शेन वॉटसन ने मैच से पहले जियोस्टार के एक शो में कहा, “चेपॉक चेन्नई का एक मजबूत किला है और यह हमेशा से विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल जगह रही है. RCB के लिए काफी बड़ी चुनौती होने वाली है. अगर आरसीबी को जीतना है, तो उन्हें अपने टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करने होंगे.”
CSK के स्पिनर्स होंगे बड़ा खतरा
वॉटसन का मानना है कि चेन्नई की ताकत उनके स्पिनर्स में है. उन्होंने कहा, “रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद, ये तीनों गेंदबाज चेपॉक की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं.” खासकर नूर अहमद, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, वो आरसीबी के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.
Some pictures you can hear, but this one… this one you can feel. 🥹#Throwback, to our most recent game against CSK, cos it’s Thursday. No other reason! 😇#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/vZuWlkbQ8t
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 27, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, सैयद खालिल अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल काम्बोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजानप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जॉश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, रसीख सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान थुशारा, मनोज भांडगे, जैकब बेथल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिखारा, लुंगी एन्गिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जिन 5 खिलाड़ियों पर हुई थी करोड़ों की बारिश, उनमें से कितने हिट, कितने फ्लॉप? यहां जानें