IPL 2025: सीजन 18 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की टीम ने अभी तक पहला मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन इस टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है. इस टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री हो गई है. शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के कारण फिलहाल किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे.
Headlines don’t matter, The Lord does 🫶
Shardul is home 💙 pic.twitter.com/nd6ouD3otX---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 23, 2025
शार्दुल ठाकुर बने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मोहसिन खान को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. हालांकि खराब फिटनेस के कारण वो आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अब ऐसे में लखनऊ की टीम ने भारतीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ लिया है.
शार्दुल ने हाल में घरेलू क्रिकेट खेला था. जहां पर उन्होंने मुंबई की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया था. लखनऊ की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को विजाग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. जहां पर शार्दुल प्लेइंग 11 का भी हिस्सा नजर आ सकते हैं. लखनऊ की टीम इंजरी के कारण बुरी तरह से फंस गई है. आकाशदीप, आवेश खान और मयंक यादव भी इंजरी के कारण शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन में आज पहली बार होगा डबल धमाका, जानिए कितने बजे देख सकते हैं दोनों मुकाबले?
यहां पर देखें लखनऊ सुपर जायंट्स की नई टीम
निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके और शार्दुल ठाकुर.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस चेन्नई में तोड़ने उतरेगी 13 सालों का सिलसिला! सूर्यकुमार यादव पर होगी बड़ी जिम्मेदारी