IPL 2025: आईपीएल चैंपियन रह चुके स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस में अपना नाम दिया था. शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को कोई खरीददार नहीं मिला. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया. मोहसिन खान के इंजर्ड होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खिलाड़ी को मौका दिया. आईपीएल में कमबैक करते ही इस खिलाड़ी ने गेंद के साथ तहलका मचा दिया है.
SHARDUL STRIKES! 🔥
The dangerous #AbhishekSharma falls into the trap as he gets caught at fine leg off #ShardulThakur’s clever delivery!
Watch LIVE action: https://t.co/f9h0ie1eiG #IPLonJioStar 👉 #SRHvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/hx4H3wO2EN---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला स्टार गेंदबाज
आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल चुके शार्दुल ठाकुर को मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. जिसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही उन्हें काउंटी की एक टीम ने खरीद लिया था.
इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जिसके कारण ही लखनऊ की टीम ने 2 करोड़ रुपए में शार्दुल को अपने साथ जोड़ लिया. जिसके बाद तो टीम की किस्मत ही बदल गई. पहले दोनों मुकाबलों में ही शार्दुल ने गेंद के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है.
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: खतरनाक ट्रेविस हेड का निकोलस पूरन ने छोड़ दिया लड्डू कैच, गुस्से में दिखे कप्तान पंत
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं शार्दुल ठाकुर
सीजन 18 में शार्दुल ठाकुर ने अब तक 2 मैच खेले हैं. दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शार्दुल ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. जिसके बाद आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया है. ये दोनों ही मैदानों पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं थी. ऐसे में ठाकुर का प्रदर्शन सभी की नजर में आ गया है. इस मुकाबले में चौथा विकेट लेते ही शार्दुल ने आईपीएल करियर में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: LSG की फील्डिंग बनी मजाक, जहां 1 नहीं था वहां लुटाए दिए 3 रन, कप्तान पंत का आया ऐसा रिएक्शन