IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. खतरनाक दिख रही सनराइजर्स की टीम के खिलाफ शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी अहम साबित हुई. उन्होंने इस मैच में 4 विकेट झटके. इसी के साथ अभी तक उनके नाम सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हैं और पर्पल कैप उन्हीं के पास है. इससे पहले मेगा ऑक्शन में ठाकुर अनसोल्ड रहे थे और उनको खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. मैच के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाजों के खिलाफ एक प्लान तैयार किया था जिसमें वो सफल साबित हुए. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस प्लान के बारे में.
SHARDUL THAKUR – PURPLE CAP HOLDER AFTER BEING UNSOLD. 🥶 pic.twitter.com/CubMyG2WSK
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
शार्दुल ठाकुर की दमदार गेंदबाजी
हैदराबाद की बल्लेबाजी आईपीएल में सबसे ज्यादा घातक मानी जा रही है. टीम के बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में धुआंधार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं लेकिन शार्दुल ठाकुर के सामने उनकी एक ना चली. ठाकुर ने मैच के अपने गेंदबाजी प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड मैच में बेखौफ खेलेंगे और अपने मौके बनाएंगे तो मैंने तय किया कि मैं भी उनके खिलाफ गेंदबाजी में अपने मौके बनाऊंगा.’ मैच में उनका ये प्लान काम करता हुआ नजर आया. उन्होंने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के अहम विकेट हासिल किए.
Shardul Thakur said, "Travis Head and Abhishek Sharma take their chance, so I decided to take my chances against them". pic.twitter.com/dycpOdkyMA
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
पिच को लेकर क्या बोले शार्दुल
शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजों की मददगार पिच फ्लैट पिच को लेकर भी बड़ी बात कही. मैच के बाद उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों को इस तरह की पिच पर बहुत कम मिल पाता है. आखिरी मैच के बाद भी मैंने कहा था कि पिच इस तरह से तैयार की जानी चाहिए कि गेम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच बैलेंस बना रहे है, खासकर से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आने के बाद. ये गेंदबाजों के लिए सही नहीं है.’
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड थे शार्दुल
शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. इसके बाद लखनऊ में उनको मोहसिन खान के इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. अब तक खेले दोनों मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है और अभी तक टूर्नामेंट में 6 विकेट हासिल किए हैं और लिस्ट में टॉप पर हैं.
– Unsold in IPL auction.
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 27, 2025
– Came as a replacement.
– 2/19 in first Match.
– 4/34 in second Match.
– Won POTM Award today.
WHAT A REMARKABLE COMEBACK OF SHARDUL THAKUR – TAKE A BOW, LORD THAKUR. 🫡 pic.twitter.com/f0fL6TXD3Y
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK के खिलाफ वापसी के लिए तैयार RCB का ये धाकड़ गेंदबाज, खुद कोच ने किया ऐलान