IPL 2025, Shardul Thakur: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में सभी टीमें नए अंदाज में नजर आएंगी. नवंबर 2024 में जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी, जबकि कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए थे. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था.इस फैसले से भी हैरान थे, क्योंकि शार्दुल एक बढ़िया ऑलराउंडर हैं, जो किसी भी टीम के लिए गेंद-बल्ले से कमाल कर सकते हैं. अब कहा रहा है कि यह खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें इस बात को जोर भी दे रही हैं.
Shardul Thakur 👀
What's going on !!?#LSG
This kind of a post for just a Net bowler, I don't think so… pic.twitter.com/O45agkBcus---Advertisement---— Abin (@futbol_cricket) March 15, 2025
दरअसल, शार्दुल ठाकुर को 14 मार्च को LSG के खिलाड़ियों के साथ होली सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था. फिर उनकी एक फोटो वायरल हुई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वो LSG की ट्रेनिंग किट में गेंदबाजी कर रहे हैं. यह तस्वीर संकेत दे रही है कि LSG शार्दुल को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है. हालांकि इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
🚨🚨🚨🚨🚨
SHARDUL THAKUR WITH RISHABH PANT CELEBRATING HOLI IN THE LSG CAMP. pic.twitter.com/oTE80KFO0C---Advertisement---— AYUSH JINDAL (@AYUSHJI65302777) March 15, 2025
LSG को तेज गेंदबाजों की जरूरत क्यों?
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के तीन प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हैं. उनके खेलने पर सस्पेंस है. इसमें मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान का नाम शामिल है. यह तीनों ही चोटिल हैं और अभी तक उन्हें NCA से आईपीएल 2025 के लिए हरी झंडी नहीं मिली है.ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG शार्दुल को अपने साथ जोड़ सकती है.
नियमों के अनुसार, अगर किसी टीम का खिलाड़ी चोटिल या बीमार होकर सीजन से बाहर होता तो फ्रेंचाइजी नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकती है. इसके लिए बीसीसीआई की अनुमति जरूरी होती है, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं.
शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में अब तक 95 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 94 विकेट लिए और 307 रन बनाए. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे.
IPL 2025 के लिए LSG की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, हिम्मद सिंह, एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, राजवर्धन हंगरगेकर, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, युवराज चौधरी, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), आकाश दीप, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, आकाश सिंह, दिगवेश सिंह, एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ.
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, कीवियों ने 9 विकेट से चटाई धूल
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, कीवियों ने 9 विकेट से चटाई धूल