IPL 2025: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल इतिहास में अपना पहला खिताब जीत लिया है. इस जीत के लिए फ्रेंचाइजी को 17 सीजन का लंबा इंतजार करना पड़ा. फाइनल में पहुंची दोनों ही टीमों ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. फाइनल में पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन हर तरफ शशांक सिंह की जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने पंजाब के लिए आखिर तक लड़ाई लड़ी लेकिन थोड़ी कसर रह गई. अगर टीम का कोई दूसरा खिलाड़ी भी उनके साथ क्रीज पर टिक पाता तो शायद इस फाइनल मुकाबले का नतीजा कुछ और ही होता.
Your taem needed 42 runs in 2 overs and you loses the match just by 6 runs.
Respect Shashank Singh 🫡 pic.twitter.com/NeeIZIbxWG---Advertisement---— Rahul (@meri_mrziii) June 3, 2025
शशांक का भी छलका हार दर्द
शशांक सिंह ने इस सीजन पंजाब के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों के सामने अगर कोई बल्लेबाज टिका तो वो सिर्फ शशांक ही थे. उन्होंने हाई प्रेशर वाले मैच में कमाल की तूफानी पारी खेली. आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला पाने के बाद वो अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाए और रोते हुए नजर आए. एक तरफ विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू थे तो वहीं दूसरी तरफ शशांक अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाने के गम में रो रहे थे.
फाइनल में गरजा शशांक का बल्ला
आरसीबी की शानदार गेंदबाजी लाइनअप के सामने शशांक ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े. पंजाब को आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी तो वो 22 रन ही बना पाए.
The way #ShashankSingh fought till the last ball is totally unbelievable. 😳💥No camera captured him in the last, This man deserves to be in every frame. He didn’t loose, he just missed it by 1 ball.
— Suresh (@isureshofficial) June 3, 2025
#ShashankSingh | #IPLFinals pic.twitter.com/TwJwjBEd03
शशांक ने पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. इसी के चलते फ्रेंचाइजी ने उनको 5.50 करोड़ में रिटेन किया था. इस सीजन उन्होंने 50 की औसत से 350 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े. साल 2024 में भी उन्होंने 44 की औसत से 354 रन बनाए थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB ने जीती ट्रॉफी, साईं सुदर्शन के खाते में आए 4 बड़े अवॉर्ड