Shikhar Dhawan on Digvesh Rathi Ban: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल रहे स्पिनर दिग्वेश राठी को लगातार बदतमीजी के चलते बैन कर दिया गया है. राठी 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर अभिषेक शर्मा से मैदान पर भिड़ गए थे. उन्होंने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के दौरान अभिषेक को बाहर जाने का इशारा किया था, जिसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई. अंपायर को बीच-बचाव कराना पड़ा. वहीं, मैच के बाद BCCI ने एक्शन लेते हुए राठी को कड़ी सजा सजाई सुनाई है और उन्हें आईपीएल 2025 में एक मैच के लिए बैन कर दिया है.
दिग्वेश राठी 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले LSG के अगले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. इसी बीच राठी की सजा पर भारत के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रिएक्ट किया. धवन ने कहा कि राठी को अब सबक लेते हुए हर प्लेयर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि ऐसी सजा कभी-कभी सही होती है और खिलाड़ियों को इससे सीखना चाहिए. धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कभी-कभी कठिन तरीके से सीखना ही एकमात्र तरीका होता है, जिससे सबक याद रहता है.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आ गई तारीख, इस दिन होगा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान!