IPL 2025: शनिवार को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में रनों का अंबार लगता हुआ दिखाई दिया. गेंदबाजों की इस मैच में जमकर धुनाई हुई. हाई स्कोरिंग मुकाबले में एक बार फिर से सनराइजर्स ने जीत हासिल की. इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी के लिए ये दूसरी जीत है. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली. 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 2 ओवर रहते ही मुकाबला जीत लिया जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया. इस करारी हार के बाद क्या बोले कप्तान श्रेयस अय्यर आइए आपको बताते हैं.
Opposition players, Teammates, Team owner and fans everyone appreciated Abhishek Sharma's Marvelous innings.
– ABHISHEK SHARMA, THE STAR. ⭐ pic.twitter.com/0qTjopAlNT---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 12, 2025
अभिषेक की पारी कमाल की थी- अय्यर
आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे बड़े रन चेज को डिफेंड करते हुए पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘सच कहूं तो ये एक शानदार टोटल था. अभी भी मुझे हंसी आ रही है कि उन्होंने 2 ओवर रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. हमें कुछ कैच पकड़ने चाहिए थे लेकिन वो लकी थी. उनकी पारी बेहद ही शानदार रही. हमें अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा. हेड और अभिषेक के बीच ओपनिंग पार्टनरशिप कमाल की थी और उन्होंने हमें ज्यादा मौके नहीं दिए.’
🚨 SRH CHASED DOWN 2ND HIGHEST EVER TOTAL IN IPL HISTORY 🚨
Abhishek Sharma – The Hero for SRH in this record breaking chase. ⭐
pic.twitter.com/fhlAZZnKpY---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 12, 2025
अभिषेक शर्मा का बेबाक अंदाज
पंजाब की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 245 रन लगाए. टीम की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली. सनराइजर्स के लिए लक्ष्य मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन अभिषेक नाम के तूफान के आगे पंजाब का कोई भी गेंदबाज नहीं टिक पाया. 55 गेंदों में 141 रनों की पारी ने मैच को सनराइजर्स की तरफ एकतरफा मोड़ दिया. टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए फॉर्म में वापसी की.
ABHISHEK SHARMA – THE BEAST 🤯 pic.twitter.com/XNuPCDlDBN
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
ये भी पढ़िए- SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलकर बनाए 9 बड़े रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास